नारायण सेवा संस्‍थान: 25वां ‘दिव्‍यांग व वंचित विवाह समारोह’ 31 जनवरी को


नारायण सेवा संस्‍थान: 25वां ‘दिव्‍यांग व वंचित विवाह समारोह’ 31 जनवरी को

नि:स्‍वार्थ सेवा करने वाली संस्‍था के रूप में रजिस्‍टर्ड नारायण सेवा संस्‍थान जन्‍म से ही किसी शारीरिक कमी के शिकार या पोलियो से पीडि़त लोगों के पुनर्वास व संपूर्ण मदद के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में संस्‍थान 31 जनवरी को वार्षिक 'दिव्‍यांग व वंचित विवाह समारोह' करवा रहा है। यह आयोजन जन्‍माष्‍टमी पार्क, पंजाबी बाग, नई दिल्‍ली में होगा।

 
नारायण सेवा संस्‍थान: 25वां ‘दिव्‍यांग व वंचित विवाह समारोह’ 31 जनवरी कोनि:स्‍वार्थ सेवा करने वाली संस्‍था के रूप में रजिस्‍टर्ड नारायण सेवा संस्‍थान जन्‍म से ही किसी शारीरिक कमी के शिकार या पोलियो से पीडि़त लोगों के पुनर्वास व संपूर्ण मदद के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में संस्‍थान 31 जनवरी को वार्षिक ‘दिव्‍यांग व वंचित विवाह समारोह’ करवा रहा है। यह आयोजन जन्‍माष्‍टमी पार्क, पंजाबी बाग, नई दिल्‍ली में होगा। इस बारे में 29th जनवरी को प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की गई। इसे जगदीश आर्या (ट्रस्‍टी), देवेंद्र चौबीसा (ट्रस्‍टी),राकेश शर्मा (हस्पताल सहायक) और श्री विष्‍णु शर्मा ‘हितेषी’ ने संबोधित किया। यहां मीडिया व आम लोगों के लिए दिव्‍यांग व वंचित विवाह समारोह में आने के लिए औपचारिक निमंत्रण जारी किया गया। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकलांग व्‍यक्तियों के लिए एक नया संबोधन दिया गया है- दिव्‍यांग। यानी असाधारण क्षमता वाले व्‍यक्ति। उनका कहना है कि ऐसा देखा जाता है कि ऐसे लोगों में कई ऐसी क्षमताएं होती हैं जो साधारण लोगों में देखने को नहीं मिलती। यह विवाह समारोह बड़े पैमाने पर साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इसके जरिए एक हजार से भी ज्‍यादा दिव्‍यांग व गरीब लोगों के विवाह कराए जा चुके हैं। इस साल पंजाबी बाग में होने जा रहे आयोजन में सौ से भी ज्‍यादा जोड़ों के शामिल होने का अनुमान है। ये अलग-अलग जाति, धर्म और क्षेत्र के होंगे। उस दिन को जश्‍नपूर्वक मनाया जाएगा और पूरा आयोजन नारायण सेवा संस्‍थान के जरिए संपन्‍न होगा। नारायण सेवा संस्‍थान के अध्‍यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ‘हम हर क्षेत्र से जुड़े हर व्‍यक्ति को इस आयोजन में शामिल होने का न्‍योता देते हैं। उनका आशीर्वाद नवविवाहित जोड़ों को बेशुमार खुशी देगा और उनकी मौजूदगी हमें हमारी पहल को और मजबूत करने की हिम्‍मत देगी।’

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags