चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स का राष्ट्रीय सम्मेलन आज से
द इन्सटिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया की प्रोफेशनल डेवलनमेन्ट कमिटी व उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वाधान से चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स का राष्ट्रीय सम्मेलन ’नवीन वातावरण- नवीन चुनौतियां’ नामक विषय पर 12 व 13 अक्टुबर को उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
द इन्सटिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया की प्रोफेशनल डेवलनमेन्ट कमिटी व उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वाधान से चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स का राष्ट्रीय सम्मेलन ’नवीन वातावरण- नवीन चुनौतियां’ नामक विषय पर 12 व 13 अक्टुबर को उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में देश-विदेश के करीब एक हजार चार्टर्ड एकाउटेन्ट्स के भाग लेने की संभावना है।
सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन रविवार दिनांक 12 अक्टूबर को भारत सरकार के कम्पनी लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस दिलीप राव साहेब देशमुख एवं द इन्सटिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए के. रघु करेंगे।
इस अवसर पर इन्सटिट्यूट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए मनोज फेडनीस, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ श्री अभिताभ गुप्ता एवं कोंसिल मेम्बर सीए श्यामलाल अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। द इन्सटिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आॅफ इण्डिया की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए सुनील बडाला ने बताया कि सम्मेलन में कुल आठ सत्र होंगे।
प्रथम सत्र में कानपुर के सीए अजय गुप्ता लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशीप व कम्पनी के एलएलपी में परिवर्तत करने के प्रावधानों का विश्लेषण करेंगे। दूसरे सत्र में फरिदाबाद के सीए अतुल कुमार गुप्ता सेवा कर के अन्तर्गत सेनवेट क्रेडिट व रिवर्स चार्ज से सम्बन्धित प्रावधानों, तृतीय सत्र में दिल्ली के सीए संजय अग्रवाल धन-कर से सम्बन्धित प्रावधानों का एवं चतुर्थ सत्र में दिल्ली के ही सीए अशोक बत्रा सेवा कर में वक्र्स कान्टेªक्ट से सम्बन्धित प्रावधानों का गहन विश्लेषण करेंगे।
इसी तरह सम्मेलन के दूसरे दिन प्रथम सत्र जयपुर के सीए के.एल. झँवर एकाउन्टिंग स्टेन्डर्स पर, द्वितीय सत्र में अहमदाबाद के सीए सुनील तलाटी स्क्रूटनी, सर्वे व सर्च पर, तृतीय सत्र में सीए अमरजीत चैपड़ा कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत अंकेक्षक द्वारा की जाने वाली रिर्पोटिंग व वार्षिक रिटर्न एवं चतुर्थ सत्र में दिल्ली के सीए (डाॅ.) गिरिश आहुजा आयकर अधिनियम की धारा 50 सी व पूंजीगत लाभ से सम्बन्धित प्रावधानों का विश्लेषण करेंगे। उदयपुर शाखा के सचिव सीए योगेश पोखरना ने बताया कि सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिए 12 अक्टूबर सायंकाल को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
पोखरना ने यह भी बताया कि सम्मेलन का समापन सोमवार दिनांक 13 अक्टूबर सायं 5 बजे समापन सत्र के साथ किया जायेगा जिसकी अध्यक्षता इन्सटिट्यूट की प्रोफेशनल डेवलपमेन्ट कमिटी के अध्यक्ष सीए श्यामलाल अग्रवाल करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal