गीतांजली फार्मेसी के राष्ट्रीय सम्मेलन का सांस्कृतिक समारोह से समापन
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, बायो-टेक्नोलोजी विभाग एवं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में 2 दिवसीय ‘दवा के भविष्य में फार्मास्यूटिकल प्रौद्योगिकी का प्रभाव’ विशयक राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह गीतांजली सभागार में वार्षिक समारोह से हुआ
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, बायो-टेक्नोलोजी विभाग एवं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में 2 दिवसीय ‘दवा के भविष्य में फार्मास्यूटिकल प्रौद्योगिकी का प्रभाव’ विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह गीतांजली सभागार में वार्षिक समारोह से हुआ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद भारतीय जनता पार्टी अर्जुनलाल मीणा, विशिष्ठ अतिथि अजय पाठक, कार्यकारी निदेशक गीतांजली यूनिवर्सिटी अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल डॉ किशोर पुजारी एवं डीन गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी डॉ अशोक दशोरा द्वारा दीप प्रजवल्लन व सरस्वती वन्दना से हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ अशोक दशोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सोहन, पूजा चौधरी, प्राची सिंह, साहिन खान, हरप्रीत कौर, कुलदीप सिंह एवं रौनक सोनी ने सोलो डांस प्रस्तुत किया। हेमन्त चौबीसा व संध्या सुरेष ने सुनहरे गीत प्रस्तुत कर समारोह का माहौल गीतमयी कर दिया। फुरकान, मनीशा, पूजा चौधरी एवं माषूक ग्रुप के सदस्यों ने अद्भुत नृत्य कर दर्षकों का मन मोहा। इसके बाद रेम्प वॉक का पहला (पारंपरिक), दूसरा (पश्चिमी) एवं तीसरा राउंड सम्पन्न हुआ।
इसके बाद विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए जिनमें सांस्कृतिक में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मेंहदी, कार्ड मेकिंग, कोलॉज मेकिंग, फार्मास्युटिकल लेबल, मास्टरषेफ, हेंडराइटिंग, फेन्सी ड्रेस, मेड ऐडस, क्विज, अंताक्षरी एवं सोलो सॉन्ग में द्वितीय व चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। शिक्षाविद में बी-फार्मा प्रथम वर्ष के हरप्रीत कौर, बी- फार्मा द्वितीय वर्ष के मोहम्मद रज़ा, बी-फार्मा तृतीय वर्ष के राकेष सोनी, बी-फार्मा चतुर्थ वर्ष के मुकेश कुमार राठौड़, डी-फार्मा प्रथम वर्ष के गुर्जर सुश्रील, डीफार्मा द्वितीय वर्ष के महिपाल सिंह,एमफार्मा चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशांत षर्मा, धीरव अग्रवाल, राजेश कुमार, मुकेश मेहता एवं आरुषि पूर्वा प्रथम स्थान पर रहे। स्पोर्टस संबंधी पुरस्कार में चेस में दीपिका चौबे, कैरम में मोहम्मद रज़ा और कमलेश टाक, टेबल टेनिस में जीजो एमजे प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन के प्रथम वक्ता डॉ अभय मधुकर ने ‘पोषक तत्व जीन इंटरेक्षन: रोग प्रबंधन में मौलिक दृश्टिकोण’ पर विचार रखें। उन्होंने बताया कि कैसे पोषण जीनोमिक हमारे जीन्स एवं स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। उन्होंने यह भी बताया कि जो खाना हम खाते है उसका सीधा असर हमारे डीएनए एवं आरएनए पर होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जीन पर्यावरण उत्तेजनाओं की सेलुलर प्रतिक्रियाओं में परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है जैसे मधुमेह रोग।
डॉ यशपाल सिंह ने फार्मा-को-डायनामिक्स एवं फार्मा-को-काइनेटिक्स के बारे में बताया। उन्होंने दवा के चक्र एवं क्रियान्वयन के चरणों और संबंधों पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने परिणाम-संबंधी विश्लेषणात्मक तकनीकों के बारे में भी बात की। कार्यशाला के अंत में पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिसमें अलामीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी बेंगलुरु अब्दुल रशीद प्रथम, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर जीवन मेनारिया द्वितीय एवं बायो-टेक्नोलोजी विभाग मोहनलाल सुखाडि़या यूनिवर्सिटी उदयपुर ईनु रावल व मोनिका सेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही मौखिक प्रस्तुति में फार्मास्युटिकल साइसेंस विभाग मोहनलाल सुखाडि़या यूनिवर्सिटी डॉ वीनू बाला प्रथम, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी डॉ विरेंद्र सिंह द्वितीय व डॉ राहुल गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यशाला का संचालन संतोष कितावत व कार्यक्रम सचिव डॉ कल्पेश गौड़ ने धन्यवाद पारित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal