राष्ट्रीय दिव्यांग टेलेंट शॉ हौसलो की उड़ान 29 जुलाई को
रिद्धि-सिद्धि वेलफेयर एंड चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर एवं दिग्गज प्रोडक्शन की और से उदयपुर मे पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिव्यांग टेलेंट शॉ हौंसलो की उडान का आयोजन 29 जुलाई को नगर निगम के सुखाडिय़ा रंगमच पर सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम का 1 घण्टे का विशेष एपिसोड बनाकर दूरदर्शन राजस्थान पर भी प्रसारित किया जाएगा जिससे कि इन बच्चों की प्रतिभा को देश और दूनिया भी देख पाये।
रिद्धि-सिद्धि वेलफेयर एंड चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर एवं दिग्गज प्रोडक्शन की और से उदयपुर मे पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिव्यांग टेलेंट शॉ हौंसलो की उडान का आयोजन 29 जुलाई को नगर निगम के सुखाडिय़ा रंगमच पर सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम का 1 घण्टे का विशेष एपिसोड बनाकर दूरदर्शन राजस्थान पर भी प्रसारित किया जाएगा जिससे कि इन बच्चों की प्रतिभा को देश और दूनिया भी देख पाये।
‘नच बलिए फेम विनोद ठाकूर देंगे विशेष प्रस्तुति’
टेलेंट शॉ की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन ललित तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस टेलेंट शॉ मे सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप मे इंडियाज गोट टेलेंट और नच अलिए फेम विनोद ठाकूर, क्राईम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम योगेश माने भी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही विनोद ठाकूर भी शो मे अपनी डांस पार्टनर हिमाशी गिरी के साथ विशेष प्रस्तुति देंगे। तिवारी ने बताया कि शॉ मे कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, नागौर, दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर एवं देश के कई हिस्सो से एक से बढ कर एक दिव्यांग प्रतिभागी गायन, वादन एवं नृत्य की दमदार प्रस्तुतियों से उदयपुरवासियों को रोमांचित कर देंगे।
दिव्यांग होकर भी मंच पर मचा देंगे धूम
ट्रस्ट की कॉ – फाउंडर प्रीति तिवारी ने बताया कि शॉ मे ऐसे प्रतिभावान दिव्यांग अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे जो देख, बोल और सुन नही सकते यहां तक की चीजो को समझ भी नही पाते, लेकिन फिर भी वो स्टेज पर अपनी प्रस्तुतियों से धूम मचा देंगे। देश के विभिन्न हिस्सो से आ रहे सभी प्रतिभागीयों को आना-जाना, आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी दी जाएगी जिससे की प्रतिभागियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
Click here to Download the UT App
विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
ट्रस्ट के ट्रस्टी हेमेन्द्र रावल ने बताया कि शॉ मे आने वाले सभी प्रतिभागियों मे से नृत्य एवं गायन मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर उनकी हौसला अफजाई की जाएगी।
ट्रस्टी ईशान पंडिया ने बताया कि शॉ मे नीम फाउंडेशन, तिरूपति फिनसर्व, स्टोन हेल्प लाईन कॉर्पोशन, एल सोल्जर स्कूल, ग्लोबल पब्लिकेशन सहित अन्य संस्थानों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है।
आरजे हिमांशु जैन होंगे शॉ होस्ट
ट्रस्ट के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह रावल ने बताया कि शॉ को उदयपुर के जाने माने आरजे हिमांशु जैन होस्ट करेंगे। इस शॉ के दौरान ही हिमांशु अपने आगामी रिकार्ड 90 डेज 90 शॅा का शुभारंभ इन दिव्यांग प्रतिभाओं के आर्शीवाद के साथ करेंगे। इस शॉ के लिए सभी का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है, जिससे की उदयपुर के ज्यादा से ज्यादा लोग इन दिव्यांग बच्चों के हौंसले को उड़ान देने मे अपनी भूमिका निभा पाये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal