नेशनल ग्रीन कोर योजना मास्टर ट्रेनर कार्यशाला सम्पन्न
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान नेशनल ग्रीन कोर योजना अन्तर्गत पर्यावरण मित्र कार्यक्रम की 6 विषय वस्तु की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 21 एवं 22.11.2012 को विवेकानन्द सभागार स्काउट गाइड मुख्यालय उदयपुर पर किया गया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान नेशनल ग्रीन कोर योजना अन्तर्गत पर्यावरण मित्र कार्यक्रम की 6 विषय वस्तु की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 21 एवं 22.11.2012 को विवेकानन्द सभागार स्काउट गाइड मुख्यालय उदयपुर पर किया गया।
प्रथम दिवस कार्यशाला का शुभारम्भ डा. नागरमल शर्मा, हेडक्वार्टर कमिश्नर (रोवरिंग) राज्य मुख्यालय जयपुर के मुख्यातिथ्य एवं देवानन्द पुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) मण्डल उदयपुर की अध्यक्षता, अयुब खान प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, अमित शाह प्रोग्राम आफिसर, अहमदाबाद प्रियंका प्रोग्राम आफिसर जयपुर के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।
इस कार्यक्रम में डा. शर्मा ने बताया कि व्यकित प्रतिदिन स्वयं के अच्छे व्यवहार एवं क्रियाकलापो से अपने आनी वाली पीढी को बहुत कुछ दे सकता है। हम अपने आस पडौस की सफार्इ व स्वच्छता की ओर ध्यान दे तथा प्रकृति के प्रति संवेदशील हों तो अनेक समस्याए अपने आप ही समाप्त हो सकती है। आवश्यकता सिर्फ दृषिट कोण में बदलाव की हे किन्तु 100 करोड से भी अधिक जनसंख्या वाले इस देश में दृषिटकोण में बदलाव आसान कार्य नहीं है, ना ही एक रात्रि में यह संभव है।
उक्त कार्यक्रम में जिला बांसवाडा 09 चित्तौडगढ 14, डूगरपुर 06 प्रतापगढ 05 राजसमन्द 05 एवं उदयपुर से 15 मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला में समिमलित हुए।
कार्यशाला में खेल ही खेल के माध्यम से अयुब खान प्रोग्राम काडीनेटर, अमित शाह प्रोग्राम आफिसर,अहमदाबाद प्रियंका प्रोग्राम आफिसर जयपुर ने प्रशिक्षण प्रदान करते हुए प्रथम दिवस सीखने की शैली, मानव जीवन का जाल, ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट प्लान एवं दिवसीय दिवस में कचरा प्रबंधन, जैवविविधता, जल संरक्षण, उर्जा सरंक्षण, हस्त चिन्ह गतिविधि आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया एवं मण्डल क्षेत्र के विधालयों में संचालित र्इको क्लब रिपोर्ट प्रगति एवं उपलबिधयों पर विचार विमर्श किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal