राष्ट्रीय स्तरीय नाहर (जैन) स्नेह सम्मेलन 11 जनवरी से
अखिल भारतवर्षीय नाहर (जैन) स्नेह सम्मेलन 11 व 12 जनवरी को केशरियाजी (ऋषभदेव) में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के 3 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
The post
अखिल भारतवर्षीय नाहर (जैन) स्नेह सम्मेलन 11 व 12 जनवरी को केशरियाजी (ऋषभदेव) में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के 3 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि नाहर (जैन) बन्धुओं में भातृत्व भाव में वृद्धि व वैचारिक आदान-प्रदान हेतु तथा सभी को एक सूत्र में बाँधकर स्वंय को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने हेतु दो दिवसीय सम्मेलन केशरियाजी में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के सपल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया जा रहा है ताकि उसे मूर्त रूप दिया जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal