राष्ट्रीय मनोरोग एवं राज्य स्तरीय ईएनटी सम्मेलन संपन्न
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग द्वारा 41वां वार्शिक इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी नोर्थ जोन 2016 का दो दिवसीय सम्मेलन का समापन समारोह आज 23 अक्टूबर 2016 को गीतांजली सभागार में हुआ ।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग द्वारा 41वां वार्शिक इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी नोर्थ जोन 2016 का दो दिवसीय सम्मेलन का समापन समारोह आज 23 अक्टूबर 2016 को गीतांजली सभागार में हुआ । कार्यक्रम के संयुक्त सचिव डॉ जितेंद्र जिंगर ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम चरण में ’व्यापक विकासात्मक विकार’ पर संगोष्ठी प्रस्तुत की गई । इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. के जॉन विजय सागर, डॉ नरेश नेभियानी एवं प्रो. डीके शर्मा और अध्यक्ष डॉ एससी मलिक, डॉ नीलम बोहरा एवं डॉ एसके वर्मा थे । इसके पश्चात् प्रो. बीएस चौहान द्वारा ’बाल एवं किशोर में विकलांगता और मनोरोग का मूल्यांकन’ एवं प्रो. शिव गौतम ने ’मनोविकृति’ पर व्याख्यान प्रस्तुत किए जिसके अध्यक्ष डॉ अजीत भिडे़, डॉ महेंद्र जैन एवं डॉ संदीप गोयल थे । कार्यक्रम के दूसरे चरण में पीजी विद्यार्थियों के लिए क्यूज-’शिशु एवं किशोर मनोरोग’ विषय पर और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसके अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद एवं डॉ नंद कुमार थे। इस क्यूज में 11000 रुपए का प्रथम पुरस्कार अजमेर मेडिकल कॉलेज एवं 5000 रुपए का द्वितीय पुरस्कार आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पीजी विद्यार्थियों को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सम्मेलन से जुडे़ सभी सदस्यों के प्रयासों की कृतज्ञता एवं सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया व अतिथियों को धन्यवाद कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ डीएम माथुर एवं संयुक्त सचिव डॉ जितेंद्र जिंगर ने ज्ञापित किया । गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा उदयपुर ईएनटी सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 37वां राज्य स्तरीय सम्मेलन एओआई राजस्थान 2016 आज होटल एम्बिएंस में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के संयुक्त सचिव डॉ. प्रितोश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में ऐओआई राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. एचएस भुई ने अतिथियों का स्वागत किया तथा डॉ. मुकेश गुप्ता को नव अध्यक्ष घोषित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतांजली गु्रप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल तथा फ्रांस के डॉ. जेपी वेबीयर थे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन किया। साथ ही, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता को ईएनटी मेडिकल शिक्षा में सराहनीय योगदान के लिए राजस्थान ऐओआई की ओर से लाईफटाईम अचिवमेन्ट अवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त डॉ. महेन्द्र हाडा को यंग अचिवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों में डॉ. महेन्द्र को असिस्टेन्ट प्रोफेसर और डॉ. कनिष्क मेहता को कन्सलटेंट पेपर अवार्ड प्रदान किया गया। रेजिडेन्ट अवार्ड पेपर में डॉ. शलाखा प्रथम, डॉ. शिवम द्वितीय और डॉ. नमिता तृतीय स्थान पर रहे। पीजी क्विज़ में एसएमएस जयपुर की टीम ने बाजी मारी। पोस्टर प्रजेन्टेशन में डॉ. राजश्री को प्रथम, डॉ. अनुप को द्वितीय और डॉ. शिका, डॉ. इम्तियाज को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम में सचिव डॉ. लोकेश परतानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal