बी एन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया
आज भूपाल नोबल्स स्तनाकोतर महाविद्यालय में यू.जी.सी. निर्देशानुसार डी.एस.टी. के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जन के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की भूमिका विषयान्तर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया
आज भूपाल नोबल्स स्तनाकोतर महाविद्यालय में यू.जी.सी. निर्देशानुसार डी.एस.टी. के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग जन के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की भूमिका विषयान्तर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
बायोटेक विभागाध्यक्ष डॉ. आशा अरोड़ा ने बताया कि इस अवसर पर मानसिक एवं शारीरिक दिव्यांगताओं पर डॉ. सुशील खराड़ी एवं डॉ. जफर खान ने विद्यार्थियों एवं संकाय प्राद्यापकों का मार्गदर्शन कर दिव्यांगता के प्र्रकार, लक्षण एवं सहयोगी उपचारिक उपयोगिताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार ने वर्तमान समय में दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध उपकरण एवं गजट्स के बारे में बताया।
बायोटेक्नोलोजी डिपार्टमेन्ट द्वारा आयोजित पोस्टर कॉम्पिटीशन में मानस तम्बोली प्रथम, करण सिंह, द्वितीय एवं मिताली मेहता तृतीय रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रघुवीर सिंह चौहान, पी.जी. डीन, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय एवं अध्यक्षता भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह शक्तावत ने की। कार्यक्रम का संचालन जया माटिया ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal