‘शिक्षकों का शिक्षा के जरीये राष्ट्रीय एंव सामाजिक विकास’ पर राष्ट्रीय सेमीनार
कृष्णा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सानिध्य में तथा आईसीएसएसआर नई दिल्ली के सहयोग से 17 व 18 अक्टूबर को दो दिवसीय 'नेशनल एण्ड सोश्यल डवलपमेन्ट थू्र टीचर्स एज्यूकेशन' पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन रानी रोड़ स्थित हरिशचन्द्र माथुर प्रशिक्षण संस्थान ओटीसी परिसर में किया जा रहा है।
कृष्णा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सानिध्य में तथा आईसीएसएसआर नई दिल्ली के सहयोग से 17 व 18 अक्टूबर को दो दिवसीय ‘शिक्षकों का शिक्षा के जरीये राष्ट्रीय एंव सामाजिक विकास’ पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन रानी रोड़ स्थित हरिशचन्द्र माथुर प्रशिक्षण संस्थान ओटीसी परिसर में किया जा रहा है।
कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक हितेष गौड ने बताया कि सेमीनार का उद्घाटन सत्र प्रात: 11 बजे प्रारम्भ्भ होगा। दोनों दिन 4 तकनीकी सत्र आयोजित किये जाऐंगे। सेमीनार के संरक्षक ,सेमीनार के निदेशक कृष्णा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड, समन्वयक रीटा भटनागर, डॉ. कृष्णा शर्मा तथा आयोजन सचिव कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक हितेष गौड है।
कॉलेजव के प्राचार्य अश्विनी गौड ने बताया कि सेमीनार के मुख्यअ तिथि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्विद्यालय के उप कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी, विशिष्ठ अतिथि महर्षि दयानन्द कॉलेज के उप कुलपति प्रो. कैलाशचन्द्र सोडानी जबकि मुख्य वक्ता इग्नू विश्वविद्यालय नई दिली के प्रो. सी.बी.शर्मा तथा मोसुविवि की साधना कोठारी होंगे।
उन्होंने बताया कि सेमीनार में दिल्ली, अलीगढ़, मेरठ, जयपुर, लाडंनू, सेाजतसिटी, कुचामनसिटी, जोध्पुर बसंवाड़ा, डूंगरपुर चित्तौड, राजसमन्द अजमेर सहित कुल 9 विश्वविद्यालयों के सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal