महिला सशक्तिकरण दशा और दिशा पर राष्ट्रिय सेमीनार


महिला सशक्तिकरण दशा और दिशा पर राष्ट्रिय सेमीनार

जनार्दन राय नागर राजस्थान विधापीठ विश्वविध्यालय के संगठक महिला अध्ययन विभाग एंव उदयपुर स्कुल आफ सोशल वर्क तथा विश्वविध्यालय अनुदान आयोग के सहयोग से दो दिवसीय 15-16 मार्च को महिला सशक्तिकरण दशा और दिशा पर राष्ट्रिय सेमीनार का आयोजन प्रात: 11.00 बजें प्रतापनगर स्थित डिपार्टमेन्ट आफ कम्प्यूटर साइन्स एंण्ड आई टी सभागार में किया जायेगा ।

 

जुटेगें 100 से अधिक विशय विषेशज्ञ

जनार्दन राय नागर राजस्थान विधापीठ विश्वविध्यालय के संगठक महिला अध्ययन विभाग एंव उदयपुर स्कुल आफ सोशल वर्क तथा विश्वविध्यालय  अनुदान आयोग के सहयोग से दो दिवसीय 15-16 मार्च को महिला सशक्तिकरण दशा और दिशा  पर राष्ट्रिय सेमीनार का आयोजन प्रात: 11.00 बजें प्रतापनगर स्थित  डिपार्टमेन्ट आफ कम्प्यूटर साइन्स एंण्ड आई टी सभागार में किया जायेगा ।

महिला अध्ययन विभाग के निदेशक डॉ. मन्जु माण्डोत ने बताया कि शुक्रवार को उद्दघाटन जिला प्रमुख मधु मेहता करेगीं । मुख्य अतिथी बी.एन. संस्थान के डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत, विशिष्ट अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत होगें ।

इन विषयों पर मथंन होगा :-

सेमीनार के समन्वयक डॉ. राज बहादूर सिंह वर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की चुनौतियां, महिला स्श्कातिकरण आज की आवश्यकता, भारतीय परिपेक्ष में लैंगिक समानता एंव महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता, दक्षिणी राजस्थान के महिला सशक्तिकरण में वामपथिं नेत्रीयों का योगदान, पंचायतीराज में महिला आरक्षण व सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम क्रियांवय  में अभिकरणों की भूमिका और महिला सशक्तिकरण की राह में बढ़ता भारत,  कार्य स्थल पर महिलाओं के संवैधानिक अधिकार आदि विषयों पर सौ से अधिक विषय विशेषज्ञ मथंन करेगें ।

महिला सशक्तिकरण पर पुस्तक विमोचन :-

सेमीनार संयोजक डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि विभिन्न राज्यो एंव प्रदेशों से जिनमें देहली, बैगलौर, पूना, चैन्नई, अहमदाबाद, कलकता, भोपाल, जोधपुर,  जयपुर , चंडीगढ़, मुम्बई, नासीक, इलाहाबाद, लांडनू, लखनउ, कोटा, बीकानेर आदि विश्वविध्यालयों के प्रोफेसर तथा शोधार्थी शिरकत करेगें , साथ ही महिला सशक्तिकरण पर दो पुस्तको का विमोचन किया जायेगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags