अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महात्मा महासभा संस्थान का राष्ट्रीय शपथग्रहण समारोह आयोजित

अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महात्मा महासभा संस्थान का राष्ट्रीय शपथग्रहण समारोह आयोजित

उदयपुर। अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महात्मा महासभा संसथान का राष्ट्रीय शपथग्रहण समारोह शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, विशिष्ठ अतिथि देहात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष लालसिंह झाला, उद्योगपति के. एस. मोगरा, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष डाॅ. शैलेन्द्र हिरण थे।

 

अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महात्मा महासभा संस्थान का राष्ट्रीय शपथग्रहण समारोह आयोजित

उदयपुर। अखिल भारतीय श्वेताम्बर जैन महात्मा महासभा संसथान का राष्ट्रीय शपथग्रहण समारोह शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, विशिष्ठ अतिथि देहात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष लालसिंह झाला, उद्योगपति के. एस. मोगरा, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष डाॅ. शैलेन्द्र हिरण थे।

फत्तावत ने कहा कि समाज की सेवा में तन,मन,धन से लगने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी असफलता नहीं आती है। समाज के किसी भी व्यक्ति की आलोचना नहीं की जानी चाहिये क्योंकि वह आलोचना समाज की प्रगति में बाधक होती है। कार्यो की आलोचना नहीं समालोचना होनी चाहिये। जैन समाज को मिल रहे अल्पसंख्यकों के लाभ अभी तक आधे लोग की ही उनका उपयोग कर पा रहे है।

के.एस.मोगरा ने कहा कि देश में जैन समाज की स्थिति दिनोंदिन बिगड़़ रही है। कभी देश में 40 करोड़ जैन हुआ करते थे आज वह संख्या घटकर 50 लाख रह गयी है। यदि यही स्थिति जारी रही तो हम 10 लाख से कम रह जायेंगे। इसके लिये समाज में फल रही कुरीतियों पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है। प्री-वेडिंग शूट पर रोक लगायी जानी चाहिये।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

लालसिंह झाला ने कहा कि समाजहित में किये गये फैसले समाज को बहुत आगे तक ले जाते है। डाॅ. शैलेन्द्र हिरन ने कहा कि जो भी सेवा कार्य हो, उन्हें करने का पूरा प्रयास किया जाना चाहिये।

इन्होने ली शपथ- डाॅ. शैलेन्द्र हिरन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदयपुर के विष्णुकान्त महात्मा( गोपाल), उपाध्यक्ष राजनगर के महेन्द्र जैन, महामंत्री उदयपुर के महेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष जयपुर के सम्पतकुमार महात्मा, सूरत के प्रकाश महात्मा, चित्तौड़गढ़ के योगेश महात्मा, मुबंई के रमेश महात्मा, उदयपुर की एडवोकेट हितैषी जैन, कोषाध्यक्ष उदयपुर के बहादुरसिंह मनीष सुराणा, सह मंत्री अरविन्द महात्मा, संगठन मंत्री उदयपुर के प्रकाशचन्द्र सुराणा, उदयपुर की रेखा महात्मा, पुखराज महात्मा, इन्द्र महात्मा, अरविन्द महात्मा, राजेश जैन, पवन सुराणा, विकास महात्मा, लाभेश जैन, परीक्षित महात्मा, रीना महात्मा, जोधपुर की प्रतिभा जैन, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र महात्मा को शपथ दिलायी।

निवर्तमान उपाध्यक्ष बैंगलोर के अक्षय जैन ने बताया कि इस अवसर पर विष्णुकान्त महात्मा ने देश में बनाये गये 19 जोन चेयरमेन को शपथ दिलायी।

डाॅ. के.एस.मोगरा ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए विष्णुकान्त महात्मा ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोकर चलने का कार्य किया जायेगा। अंत में महामंत्री महेन्द्र जैन ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान वरिष्ठछ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.ओ.पी.महात्मा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web