राष्ट्रीय शिक्षक संघ ने पोषाहार बनाने का किया विरोध
राष्ट्रीय शिक्षक संघ द्वारा स्कूली छात्रो के लिए विद्यालय में पोषाहार बनाने के सरकारी आदेश की कडी भत्सर्ना करते हुए विरोध जताया है।
राष्ट्रीय शिक्षक संघ द्वारा स्कूली छात्रो के लिए विद्यालय में पोषाहार बनाने के सरकारी आदेश की कडी भत्सर्ना करते हुए विरोध जताया है।
चन्द्रप्रकश मेहता ने बताया कि प्रशासन द्वारा भोजन की गुणवता पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जबकि प्रशासन के द्वारा छात्रो की पढाई की गुणवता पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर भी जिला शिक्षा अधिकारी पर विद्यालय में पोषाहार बनाने का दबाव बना रहे है।
उदयपुर जिले के नगर निगम व नगर पालिका के क्षेत्र के विद्यालयो के पास सीमित जगह व अन्य संसाधनो की कमी है, एकल अध्यापकी विधालय भी है, ऐसी दशा में विद्यालय में पोषाहार बनाना संभव नहीं है।
छात्रो के गुणवता पुर्ण शिक्षा के हित में समस्त संस्था प्रधानो से संगठन आहवान करता है, कि विद्यालय प्रबध समिति की आवश्यक बैठक कर विद्यालय में पोषाहार न बनाने का प्रस्ताव लेकर शिक्षा अधिकारियो को सौपे।
शिक्षक संघ ने मांग है कि विद्यालय स्तर पर पोषाहार बनाने व भवन निर्माण कार्य करवाने, बूथ लेवल का कार्य व अन्य गैरशेक्षिक कार्य के लिए विद्यालयो में अलग से एक कार्मिक की नियुक्ति की जाये। जब तक यह व्यवस्था नहीं होती है, तब तक अन्य स्वयंसेवी संस्था या ग्राम पंचायत स्तर उस क्षेत्र के सभी विद्यालयो में पोषाहार की व्यवस्था करवायी जावे।
प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रबोधक सदस्य दिनेश पालीवाल चन्दनमल बागडी, नरेन्द्र आमेटा डालचन्द कुम्हार आदि कई मौजूद थे।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला अध्यक्ष भीमसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में एन लोगों ने विरोध करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. से पोषाहार बनाने का विरोध किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal