नेशनल अण्डर 11 ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन

नेशनल अण्डर 11 ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन 

लेकसिटी की दक्षिता पदक से चुकी, सातवाॅं स्थान हासिल किया
 
नेशनल अण्डर 11 ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी की दक्षिता कुमावत ने 8 अंक बनाते हुए 7वाॅं स्थान हासिल किया। चेस इन लेकसिटी की दक्षिता कुमावत, चार्वी पाटीदार, जयपुर की तेजस्वी नरेश, लेकसिटी आन्या चावत, जयपुर की एलाक्षी, आशी उपाध्याय व चित्तौड़गढ की सुहानी क्रमश: 7वाॅ, 30वाॅं, 43वाॅं, 50वाॅ, 56वाॅं, 72वाॅं, 167वाॅं स्थान बनाया। 

दिल्ली शतरंज संघ, भारतीय अखिल शतरंज संघ की मेजबानी मे नेशनल अण्डर 11 ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। 

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी की दक्षिता कुमावत ने 8 अंक बनाते हुए 7वाॅं स्थान हासिल किया। चेस इन लेकसिटी की दक्षिता कुमावत, चार्वी पाटीदार, जयपुर की तेजस्वी नरेश, लेकसिटी आन्या चावत, जयपुर की एलाक्षी, आशी उपाध्याय व चित्तौड़गढ की सुहानी क्रमश: 7वाॅ, 30वाॅं, 43वाॅं, 50वाॅ, 56वाॅं, 72वाॅं, 167वाॅं स्थान बनाया। 

इसी प्रकार बालक वर्ग मे जयपुर के यश भराड़िया, बीकानेर के हर्षवर्धन स्वामी, जयपुर के अनिरुद्ध, राज कपुर, चेस इन लेकसिटी के आयुष भोजक, जयपुर के अनन्यावीर क्रमषः 32वाॅं, 51वाॅ, 92वाॅ, 93वाॅ, 104वाॅ, 188वाॅं स्थान हासिल किया। 

सचिव विकास साहु ने बताया कि 15 से 23 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के मैनेजर कमलेश चौधरी व लेकसिटी के खिलाड़ियों के प्रशिक्षक आयुष जैन थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal