महिला पत्रकारिता पर राष्ट्रीय कार्यशाला 15 को
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग एवं महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिसम्बर को भारत में महिला पत्रकारिता दशा और दिशा विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग एवं महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिसम्बर को भारत में महिला पत्रकारिता दशा और दिशा विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में दिल्ली से सीएनएन आईबीएन की वरिष्ठ संवाददाता पल्लवी घोष, टाइम्स नाउ की राजनीतिक सम्पादक नाविका कुमार, जयपुर से इंडिया टीवी की राजस्थान प्रमुख- संगीता प्रणवेन्द्र, सहारा समय राजस्थान-एनसीआर चैनल की ब्यूरो प्रमुख- डॉ मीना शर्मा, राजस्थान पत्रिका की समाचार सम्पादक- डॉ शिप्रा माथुर मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लेगी। कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी करेंगे। मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर के स्थानीय सम्पादक सुधीर मिश्रा, राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी राजेश कसेरा, प्रात:काल के प्रधान सम्पादक सुरेश गोयल तथा दैनिक मददगार के सम्पादक उग्रसेन राव होंगे।
महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशक प्रो रेनु जठाना ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में उद्घाटन एवं समापन सत्रों के अलावा दो तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें स्थानीय महिला पत्रकार भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी। पंकज डबास- कुल्लू, स्मिति पाढी- जयपुर, विनोद अडानिया- मुम्बई के साथ ही उदयपुर से डॉ सुधा कावडिया, तरुश्री शर्मा, लकी जैन, मधुलिका सिंह, शकुन्तला सरुपरिया, विनिता गौड आदि भाग लेंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal