राष्ट्रीय युवा नीति एवं राजीव गांधी खेल अभियान का शुभारंभ


राष्ट्रीय युवा नीति एवं राजीव गांधी खेल अभियान का शुभारंभ

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग की राष्ट्रीय युवा नीति 2014 तथा राजीव गांधी खेल अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को टीआरआई सभाकक्ष में नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में हुआ।

 

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग की राष्ट्रीय युवा नीति 2014 तथा राजीव गांधी खेल अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को टीआरआई सभाकक्ष में नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में हुआ।

समारोह के शुभारंभ में मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु नमित मेहता ने स्वामी विवेकानन्द के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के बाद कहा देश का हर युवा मजबूत हो, हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करें उसका शरीर एवं मस्तिष्क स्वस्थ हो तथा अनुशासन में रहकर समय का सदुपयोग करें। यही राष्ट्रीय युवा नीति की मूल भावना है।

उन्होंने कहा युवाओं को स्वालम्बी बनकर आत्मनिर्भर बनना होगा तथा अपना केरियर बनाना होगा।

उन्होंने ग्रामीण युवा मण्डलों को विकास एवं रचनात्मक कार्य करें जिसमें प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। समारोह के अध्यक्ष अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा नीति से युवा जुड़े तथा खेल अभियान का लाभ उठावे एवं सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो में भागीदार बनें।

प्रारंभ में युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने राष्ट्रीय युवा नीति 2014 एवं राजीव गांधी खेल अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवा नीति का उद्देश्य देश के 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को अपनी पूर्ण क्षमताओं को विकसित करने के लिए सशक्त बनाना तथा उनके माध्यम से भारत को अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय में उसका सही स्थान दिलाना है।

उन्होंने बताया राजीव गांधी खेल अभियान का उद्देश्य देश में खेल सुविधाओं को बढाना तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।

समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह, आरसीएचओ डॉ.रमेश शर्मा तथा एनसीसी ऑफिसर आर.एन.त्रिपाठी सहित युवा कार्यकर्ता विष्णु पटेल, नानालाल जरफा, विजय सिंह राव, हितेश त्रिवेदी, जगदीश गायरी, दिलीप गरासिया,गोपाल जोशी, नरेश प्रजापत, त्रिभुवन मेनारिया, नरेश एवं चम्पालाल गरासिया आदि विचार व्यक्त किये।

समारोह में विभिन्न युवा मण्डलों तथा एनसीसी के 350 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

समारोह में अतिथियों द्वारा शिक्षार्थी युवा मण्डल अमलोदा (सलुम्बर) को श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा 55 युवा मण्डलों को खेल सामग्री वितरित की गई।

समारोह का संचालन जिला परियोजना अधिकारी रामेश्वर भट्ट तथा आभार प्रदर्शन इरम खान ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags