प्रकृति प्रेमी रविवार को बाघदड़ा नेचर पार्क के साथ जयसमंद का करेंगे भ्रमण
प्रकृति प्रेमियों को प्रकृति के निखरे स्वरूप से रूबरू कराने तथा वन्यजीवों व वनस्पतियों के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से वन विभाग की ओर से वर्षा ऋतु में अभयारण्यों की ईको ट्यूर का कार्यक्रम के तहत रविवार 23 जुलाई को जयसमन्द अभयारण्य का भ्रमण कराया जाएगा।मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया प्रकृति प्रेमियों को रविवार सुबह बाघदड़ा नेचर पार्क होते में मगरगच्छ एवं इको र्स्पोट्स गतिविधियों से रूबरू कराते हुए जगत ले जाया जाएगा जहां प्रकृति प्रेमीे ऐतिहासिक खजुराहों मंदिर के दर्शन पश्चात जयसमंद अभयारण्य को प्रस्थान करेंगे। जयसमंद अभयारण्य में प्रकृति के नैसर्गिंक स्वरूप के साथ वहां स्थित प्राचीन झूमरबावड़ी एवं महादेव म
प्रकृति प्रेमियों को प्रकृति के निखरे स्वरूप से रूबरू कराने तथा वन्यजीवों व वनस्पतियों के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से वन विभाग की ओर से वर्षा ऋतु में अभयारण्यों की ईको ट्यूर का कार्यक्रम के तहत रविवार 23 जुलाई को जयसमन्द अभयारण्य का भ्रमण कराया जाएगा।
मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया प्रकृति प्रेमियों को रविवार सुबह बाघदड़ा नेचर पार्क होते में मगरगच्छ एवं इको र्स्पोट्स गतिविधियों से रूबरू कराते हुए जगत ले जाया जाएगा जहां प्रकृति प्रेमीे ऐतिहासिक खजुराहों मंदिर के दर्शन पश्चात जयसमंद अभयारण्य को प्रस्थान करेंगे। जयसमंद अभयारण्य में प्रकृति के नैसर्गिंक स्वरूप के साथ वहां स्थित प्राचीन झूमरबावड़ी एवं महादेव मंदिर का भ्रमण कराने के पश्चात प्रकृति प्रेमियों को केवड़े की नाल ले जाया जाएगा।
Jaisamand
इको टूर कार्यक्रम के लिए उप वन संरक्षक सुहेल मजबूर विभागीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है इनके मोबाईल नंबर 9414471059 व कार्यालय के दूरभाष नंबर 0294-241374 है। वहीं विभाग द्वारा इन ईको टूर के लिए कान्तीलाल पूनमिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है इनके मोबाइल नंबर 9461048788 है।
एक टूर के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 1030 रुपये
श्री भटनागर ने बताया कि प्रत्येक टूर के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 1030 रुपये निर्धारित किया गया है जिसके तहत टूर आयोजक द्वारा पर्यटकों को वन भवन, चेतक सर्कल, मोहता पार्क के पास, उदयपुर से विभिन्न अभयारण्यों तक ले जाने-लाने हेतु नोन एसी बस की व्यवस्था, नाश्ता, लंच, सांयकाल चाय नाश्ता, अभयारण्यों में प्रवेश शुल्क, गाईड शुल्क आदि शामिल है।
Todgarh Raoli Wildlife Sanctuary
इन अभयारण्यों में कराया जाएगा भ्रमण
श्री भटनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रकृति प्रेमियों को ईको स्थल टाडगढ़ रावली अभयारण्य के ईको स्थल गोरमघाट का 29 जुलाई, 12 अगस्त व 26 अगस्त को, कुंभलगढ़ के ईको स्थल रणकपुर का 5 अगस्त को, सीतामाता अभयारण्य के आरामपुरा व जाखम डेम में 6 अगस्त व 20 अगस्त को, फुलवारी की नाल अभयारण्य के ईको स्थल पानरवा का 27 अगस्त को, जयसमंद का 23 जुलाई व 19 अगस्त को, बस्सी सेंचुरी का 30 जुलाई को तथा टाडगढ़ रावली के ईको स्थल भील बेरी का 13 अगस्त को भ्रमण कराया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal