नेवी लोढ़ा की आवाज को मिली सुरीलो राजस्थान की ट्राफी


नेवी लोढ़ा की आवाज को मिली सुरीलो राजस्थान की ट्राफी

राजस्थान दूरदर्शन पर शानदार रूप से प्रसारित हो रहे दिग्गज प्रोडक्शन के गायन धारावाहिक सूरीलो राजरुथान के सातवें एपिसोड का प्रसारण शनिवार को रात 8 बजे हुआ। इस बार के एपिसोड मे गायको ने अपने दोनों राउण्ड मे गायकी का हूनर दिखाने के साथ ही गणेश चतुर्थी के महोत्सव को ध्यान मे रखते हुए सामूहिक गणेश वंदना भी प्रस्तुत की, सूरो से सजी इस आस्था को दूरदर्शन के माध्यम से पूरी दूनिया मे देखा गया।

 
नेवी लोढ़ा की आवाज को मिली सुरीलो राजस्थान की ट्राफी
राजस्थान दूरदर्शन पर शानदार रूप से प्रसारित हो रहे दिग्गज प्रोडक्शन के गायन धारावाहिक सूरीलो राजरुथान के सातवें एपिसोड का प्रसारण शनिवार को रात 8 बजे हुआ। इस बार के एपिसोड मे गायको ने अपने दोनों राउण्ड मे गायकी का हूनर दिखाने के साथ ही गणेश चतुर्थी के महोत्सव को ध्यान मे रखते हुए सामूहिक गणेश वंदना भी प्रस्तुत की, सूरो से सजी इस आस्था को दूरदर्शन के माध्यम से पूरी दूनिया मे देखा गया।
दिग्गज प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि सातवें एपिसोड मे नेवी लोढ़ा ने “क्या हुआ तैरा वादा, वो कसम वो इरादा….,”केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस….. तरूण जोशी ने बुलैया और ” ढ़ोला ढ़ोल मंजीरा बाजे रे”... सोनल चौबीसा ने “आओ हुजूर तुमको सितारों मे ले चले…., “लाया डाक बाबू लाया रे संदेसवा…., आशीष गोराणा ने ” भोली सी सूरत आँखो मे मस्ती…., “हरियाला बन्ना…., और तन्मय चौबीसा ने “काश वो पल….,और राजस्थानी सोंग चौधरी की प्रस्तुति दी।
धारावाहिक के ऑडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टूडियों के निदेशक चेतन्य भटृ ने बताया कि एपिसोड की निर्णायक प्रमिला शरद व्यास ने नेवी लोढ़ा को उनकी दमदार गायकी के लिए सूरीलो राजसथान के सातवें एपिसोड की ट्राफी प्रदान की। एपिसोड का संचालन एंकर हिमाशु जैन ने किया।
डूँगरपुर मे ऑडिशन आज
धारावाहिक के निर्देशक एम.मुश्ताक समीर ने बताया कि वागड़ क्षैत्र मे बसी गायकी को वहाँ के  गायक कलाकारों के माध्यम से दूरदर्शन के मंच तक पहुचाने के लिए प्रोडक्शन की टीम रविवार को डूँगरपुर मे ऑडिशन लेगी। यह ऑडिशन डूँगरपुर कलेक्ट्री के सामने डी डाँस एकेडमी मे सुबह 10 से 4 बजे तक होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags