एनसीसी का वार्षिक शिविर उदयपुर में

एनसीसी का वार्षिक शिविर उदयपुर में

शिविर प्रभारी कर्नल थॉमस के थॉमस कैंप कमांडेंट तथा Adm ऑफिसर मेजर अदिति सिंह ने कैंप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की शिविर मे 2 राज आर & वी, 10 राज बटालियन एनसीसी, 5 राज गर्ल्स बटालियन, 11 राज बटालियन,1 राज नवल तथा 2 राज आर्टी बेटरी सहित लगभग 600 कैडेट्स भाग ले रहे है।

 

एनसीसी का वार्षिक शिविर उदयपुर में

उदयपुर 15 अक्टूबर 2019। आज से 2 राज आर एन्ड वी रेजीमेन्ट का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर TPT COY 659 उदयपुर मे प्रारम्भ हुआ। शुभारम्भ के मुख्य अतिथि प्रो. त्रिभुवन शर्मा, अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान कॉलेज नवानिया, वल्लभनगर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुये बताया कि भारत मे दुनिया के 63% युवा निवास करते है। 32% युवा तकनीकी रूप से प्रशिक्षित भारत के होंगे। यह अपने आप मे एक बड़ी कामयाबी होगी जिसमे एनसीसी का बड़ा योगदान होगा।

शिविर प्रभारी कर्नल थॉमस के थॉमस कैंप कमांडेंट तथा Adm ऑफिसर मेजर अदिति सिंह ने कैंप की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की शिविर मे 2 राज आर & वी, 10 राज बटालियन एनसीसी, 5 राज गर्ल्स बटालियन, 11 राज बटालियन,1 राज नवल तथा 2 राज आर्टी बेटरी सहित लगभग 600 कैडेट्स भाग ले रहे है।

यह शिविर 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दस दिन का होगा जिसमे कैडेट्स को ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, लीडरशिप, फर्स्ट ऐड, फायर फाइटिंग,के साथ साथ कल्चरल व खेल कोड प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जाएगा। विशेष रूप से एकल गान, समूह गान, वाद विवाद, आशुभाषण तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गेम्स एंड स्पोर्ट्स मे वॉली बॉल, बास्केट बॉल, टग ऑफ वार, खो खो तथा मेराथन दौड की प्रतियोगिताए होगी।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

शिविर मीडिया प्रभारी कैप्टन प्रताप सिंह राव ने बताया कि दस दिनो के लिए विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए लड़के तथा लड़कियो का निवास शिविर मे ही होगा। विभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal