एन.सी.सी कैडेट्स ने योग के गुर सीखे – कमाण्डर मेहता
प्रथम राज नेवल युनिट एन.सी.सी उदयपुर द्वारा आर.ए.सी. परिसर देबारी में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन छात्र व छात्रा कैडेटों को योग प्रशिक्षकों द्वारा समस्त कैडेट्स को अनुलोम-विलोम, भ्रामरी,प्राणायाम एवं योगासन आदि का अभ्यास कराया गया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कमाण्डर के.के.मेहता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग आसन, व्यायाम व प्राणयाम प्रतिदिन करना चाहिये।
प्रथम राज नेवल युनिट एन.सी.सी उदयपुर द्वारा आर.ए.सी. परिसर देबारी में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन छात्र व छात्रा कैडेटों को योग प्रशिक्षकों द्वारा समस्त कैडेट्स को अनुलोम-विलोम, भ्रामरी,प्राणायाम एवं योगासन आदि का अभ्यास कराया गया तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कमाण्डर के.के.मेहता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग आसन, व्यायाम व प्राणयाम प्रतिदिन करना चाहिये।
जहाँ दिन की शरूआत पी.टी. परेड से होती है वही प्रातः होने वाले लेक्टर में सी/टी संजय चोबिसा द्वारा सेव फोरेस्ट पर कैडेट्स को उद्बोधित किया गया।
प्री-नौ-सैनिक कैम्प के लिए आये कैडेट्स को तैराकी व बोट पुलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही शिप मॉडलिंग के बारे में भी चर्चा हुई।
कमाण्डर के.के.मेहता के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सभी वर्ग (सीनियर व जूनियर) के कैडेट्स ने हिस्सा लेकर उत्साह प्रदर्शित किया।
सीनियर डिवीजन का रस्सा खिंच प्रतियोगिता का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ। वही सीनियर विंग को म्यूजिकल चेयर्स का आनन्द लेने का मौका मिला।
हमेशा की तरह सांस्कृतिक संध्या हरी-भरी रही। 2 दक ऑफिसर ओ.पी.शर्मा के नेतृत्व में नृत्य,संगीत एवं नाटक का आयोजन हुआ। कमाण्डर के.के.मेहता ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा आप बच्चे बड़ा ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हम हमारे आने वाले कैम्प फायर की तैयारी आप कैडेट्स में से चुन कर करेंगे। वह आने वाले चीफ गेस्ट के सामने प्रदर्शन रखेंगे एवं श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मैडल से नवाजा जाएगा।
ये सब जानकारी चीफ ऑफीसर एस. के. गुप्ता ने दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal