एन.सी.सी. कैडेट्स ने योग के गुर सीखे – कमाण्डर के. के. मेहता


एन.सी.सी. कैडेट्स ने योग के गुर सीखे – कमाण्डर के. के. मेहता

1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर के तत्तवावधान में टीपीटी आर्मी छावनी उदयपुर , के परिसर में चल रहा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र व छात्रा कैडेट्स को अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम एवं योगासन का अभ्यास कराया गया।

 

एन.सी.सी. कैडेट्स ने योग के गुर सीखे – कमाण्डर के. के. मेहता

1 राज नेवल युनिट एनसीसी, उदयपुर के तत्तवावधान में टीपीटी आर्मी छावनी उदयपुर , के परिसर में चल रहा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में छात्र व छात्रा कैडेट्स को अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम एवं योगासन का अभ्यास कराया गया।

कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमाण्डेन्ट कमाण्डर के.के. मेहता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग, आसन, व्यायाम व प्राणायाम प्रतिदिन करना चाहिए साथ ही विभिन्न बीमारियों का उपचार आयुर्वेद पद्धति के आधार पर करने के लिए प्रेरित किया।

जहॉ दिन की शुरूआत पीटी परेड से होती है वही प्रातः होने वाले व्याखान मे चीफ आफिसर एस एल खिची एव रामदीन खोड ने सेव फोरेस्ट एव सेना भर्ती पर जानकारी उपलब्घ कराई । प्री नौ सैनिक केम्प के लिए आए केडेटस को तैराकि बोट पुलिस सीमा फाॅर्स का प्रशिक्षण डी आर गुर्जर नीतिश शर्मा एव एच एस राठौड ने दिया।

गोवर्धन सिह, तपेन्द्र सिह एंव नवीन कुमार के नेेतृत्व मे रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चीफ ओफिसर के. सी. बैरागी एंव ए. के जेन के नेतृत्व मे नृत्य संगित एवं नाटक का आयोजन हुआ।

कमाण्डर के के मेहता ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा की, “आप बच्चे बड़ा ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम हमारे आने वाले कैम्प फायर की तैयारी आप कैडेट्स में से चुन कर करेंगे। कैंप फिरे में चुने हुए बच्चे वहां आने वाले चीफ गेस्ट के सामने प्रदर्शन करेंगे एवं श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मैडल से नवाजा जाएगा।

ये सभी जानकारी चीफ ऑफिसर एस. के. गुप्ता ने दी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags