एनसीसी का 11 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आगाज


एनसीसी का 11 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आगाज

एनसीसी समूह मुख्यालय, उदयपुर के 10 राज बटालियन एनसीसी द्वारा गुरुवार को भटेवर स्थित श्री पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन कैम्प कमाण्डेट कर्नल जे.पी. सिंह ने किया। कैम्प कमाण्डेट कर्नल जे.पी. सिंह ने कैडेट्स का आव्हान किया कि वे देश भक्ति की भावना को आगे रखते हुए अपने कार्य

 
एनसीसी का 11 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आगाज

एनसीसी समूह मुख्यालय, उदयपुर के 10 राज बटालियन एनसीसी द्वारा गुरुवार को भटेवर स्थित श्री पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन कैम्प कमाण्डेट कर्नल जे.पी. सिंह ने किया। कैम्प कमाण्डेट कर्नल जे.पी. सिंह ने कैडेट्स का आव्हान किया कि वे देश भक्ति की भावना को आगे रखते हुए अपने कार्य को अंजाम दें। देश सेवा से बडी कोई सेवा नहीं है।

उन्होंने कहा कि पहले वह स्वयं अनुशासित रह कर आम जन को भी अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाए । उन्होंने एक नारा देते हुए कहा कि ‘‘हम सभी से श्रेष्ठ है’’ ध्येय वाक्य को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करें। शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के 17 एनसीसी निदेशालयों के 600 से अधिक कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

11 दिवसीय शिविर में होगा संस्कृति का आदान प्रदान

इस 11 दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आये केडेट के बीच संस्कृति का आदान प्रदान होगा साथ ही सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को समापन के अवसर पर अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags