नीमच में तस्करी में आठ साल से फरार बदमाश गिरफ्तार
महात्मा गांधी नरेगा योजना में अनियमितताओं पर लोकपाल की सख्ती नरेगा कार्यों पर चला जेसीबी का पंजा, ओचक निरीक्षण में गंभीर लापरवाही उजागर और चित्तौड़ से अन्य खबरें
| Updated: Jan 5, 2026, 22:44 IST
1.दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
एमपी के नीमच जिले में एनडीपीएस तस्करी में आठ साल से था फरार
एमपी के नीमच जिले के रतनगढ़ थाने में मादक पदार्थों की तस्करी में आठ साल में फरार दस हजार रू ईनामी अपराधी को जिले की कनेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र सिह उ.नि. थाना कनेरा के नेतृत्व में थाना कनेरा के एएसआई बालमुकुंद, प्रकाश चंद्र, हैड कानि. दीपक पाटिल, कानि. सुरेश राम व रामनिवास द्वारा थानाधिकारी कनेरा को मिली आसुचना के अनुसार पुलिस थाना रतनगढ़ जिला नीमच एमपी के एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी 35 वर्षीय मनीष धाकड पुत्र दौलतराम धाकड निवासी श्रीपुरा थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ़ को बस स्टेण्ड कनेरा पर आने की सूचना प्राप्त होने पर डिटेन किया गया।
आरोपी मनीष धाकड वर्ष 2018 से फरार होकर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा दस हजार रू का ईनाम जारी कर रखा था।
2. महात्मा गांधी नरेगा योजना में अनियमितताओं पर लोकपाल की सख्ती नरेगा कार्यों पर चला जेसीबी का पंजा, ओचक निरीक्षण में गंभीर लापरवाही उजागर
ज़िले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के लोकपाल द्वारा पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा एवं धमाणा में नरेगा कार्यों का ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह गंभीर तथ्य सामने आया कि नरेगा कार्यस्थलों पर कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ही मशीनी
उपकरण (जेसीबी) द्वारा कार्य कराया गया तथा इसके पश्चात नरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्शाते हुए फोटो अपलोड की गई। जब इस संबंध में लोकपाल द्वारा मौके पर उपस्थित श्रमिकों से संवाद किया गया, तो किसी भी श्रमिक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका।
महात्मा गांधी नरेगा योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है। इसके बावजूद मशीनों के माध्यम से कार्य कराना न केवल योजना की मूल भावना के विपरीत है, बल्कि यह गंभीर अनियमितता एवं घोर लापरवाही को भी दर्शाता है।
लोकपाल द्वारा दोनों ग्राम पंचायतों में क्रमशः पाँच कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 500 श्रमिकों के मस्टररोल दर्ज पाए गए, जबकि मौके पर चल रहे कार्यों के अनुसार इतनी संख्या में श्रमिकों की आवश्यकता प्रतीत नहीं हुई। यह तथ्य भी योजना में वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की ओर संकेत करता है।
लोकपाल द्वारा इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सकारात्मक पहलू निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ स्थानों पर नरेगा कार्यों में महिला श्रमिकों को अपेक्षाकृत अधिक रोजगार प्रदान किया जा रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। यह पहल नरेगा योजना के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को मजबूती प्रदान करती है।
3. राजस्थान ने छात्र व छात्रा वर्ग में विजयी आगाज किया
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14) में मेजबान राजस्थान ने छात्र एवं छात्रा—दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का विजयी आगाज किया।
प्रतियोगिता 10 जनवरी तक चलेगी, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। सोमवार को उद्घाटन के साथ ही प्रतियोगिता में 10 लीग मुकाबले खेले गए। छात्र वर्ग में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 26-8 से पराजित किया।
वहीं हरियाणा ने IBSSO को 14-4 से, गुजरात ने पंजाब को 15-7 से, चंडीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 14-13 से, विद्यानिकेतन ने छत्तीसगढ़ को 16-5 से तथा उत्तराखंड ने CBSE वेलफेयर को 19-1 से हराया। छात्रा वर्ग में भी राजस्थान का दबदबा देखने को मिला, जहां टीम ने छत्तीसगढ़ को 27-3 से पराजित कर दमदार शुरुआत की।
अन्य मुकाबलों में दिल्ली ने IBSSO को 12-0 से, असम ने CBSE को 19-1 से तथा उत्तरप्रदेश ने मध्यप्रदेश को 25-9 से हराया। प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को भी मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें लीग चरण के महत्वपूर्ण मैच होंगे।
4. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत 500 वरिष्ठ नागरिकों का दल ओड़िशा के लिए रवाना
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत उदयपुर संभाग से चयनित लगभग 500 वरिष्ठ नागरिकों का दल सोमवार को ओड़िशा स्थित भगवान श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन हेतु विशेष वातानुकूलित ट्रेन से रवाना हुआ।
देवस्थान विभाग, उदयपुर के सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं देवस्थान विभाग के मंत्री श्री जोराराम कुमावत के निर्देशानुसार योजना के अंतर्गत लॉटरी द्वारा चयनित उदयपुर संभाग के वरिष्ठ नागरिकों को भगवान श्री जगन्नाथ पुरी की तीर्थ यात्रा कराई जा रही है।
यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु नोडल अधिकारी तिलेक्स जोशी, सहायक नोडल अधिकारी जगदीश चंद्र जीनगर एवं मनीष द्वारा विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें तीर्थ यात्रियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
इस तीर्थ यात्रा में उदयपुर जिले से 200,,राजसमंद जिले से 90,सलूंबर जिले से 21, चित्तौड़गढ़ जिले से 136 तथा प्रतापगढ़ जिले से 53वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। राज्य सरकार की ओर से सभी वरिष्ठ नागरिकों का रेलवे स्टेशन पर फूल-मालाएं पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
5. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक करेंगे बाल विवाह रोकने में सक्रिय सहयोग
ज़िला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में संचालित बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत राजकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के प्रशिक्षण शिविर में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बाल विवाह की रोकथाम हेतु पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने स्वयंसेवकों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विवाह के सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्यगत दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ ही बाल विवाह से संबंधित विधिक एवं दंडनीय प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बाल विवाह की पूर्व सूचना देने की प्रक्रिया, 1098 हेल्पलाइन नंबर की भूमिका तथा बाल विवाह की रोकथाम में युवाओं की सहभागिता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों को बाल विवाह निषेध की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. हेमलता महावर, सहायक आचार्य भारती भवनानी, सुशील काबरा, बालकृष्ण लढ़ा, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर राहुल सिंह सोलंकी, सरिता मीणा, नानूराम जाट सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
