महापुरुषों के प्रेरक व्यक्तित्व से भावी पीढ़ी से रू-बरू कराने की जरूरत-देवनानी
शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने पाठ्यक्रम के निर्माण में लगे विशेषज्ञों से कहा कि वे भावी पीढ़ी को राजस्थान के महापुरुषों के प्रेरणादायी चरित्र से रू-बरू कराने के लिए उनके जीवन पर आधारित मौलिक जानकारी का समावेश करें। उन्होंने इसमंे राजस्थान के सभी संभागों की जानकारी को सम्मिलित करने को कहा।
शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने पाठ्यक्रम के निर्माण में लगे विशेषज्ञों से कहा कि वे भावी पीढ़ी को राजस्थान के महापुरुषों के प्रेरणादायी चरित्र से रू-बरू कराने के लिए उनके जीवन पर आधारित मौलिक जानकारी का समावेश करें। उन्होंने इसमंे राजस्थान के सभी संभागों की जानकारी को सम्मिलित करने को कहा।
श्री देवनानी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में एसआईईआरटी निदेशक सहित पाठ्यक्रम निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों की संयुक्त बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम की सामग्री रोचक, सरल एवं तथ्यात्मक होने के साथ ही विद्यार्थियों के जीवन में प्रेरणा देने वाली हो। वहीं चित्रांकन एवं रेखांकन भी आकर्षक हो जो विद्यार्थियों के मानस पटल पर विषय के बारे में गहरी छाप छोड़ेे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में श्रेष्ठ संस्कार, सद्चरित्र निर्माण के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सृजनात्मक भूमिका निभाने वाले प्रसंगों आधारित पाठ्य सामग्री को पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान दिया जाये। उन्होंने बैठक में लेखकों से अब तक की पाठ्य सामग्री की प्रगति पर चर्चा की और कहा कि तय समयावधि में अपने दायित्वों को अंजाम दे। साथ ही त्रुटि रहित सामग्री निर्माण पर पूरा ध्यान रखें।
आरंभ में एसआईईआरटी निदेशक श्रीमती विनीता बोहरा ने मंत्री श्री देवनानी का स्वागत किया। बैठक में प्रोजेक्ट समन्वयक नारायण लाल, सहायक समन्वयक योगेश शर्मा, चित्रांकन प्रभारी जगदीश कुमावत, लेखकगण मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal