नीलम पेरिवाला बनी मानसून मयुरी क्वीन


नीलम पेरिवाला बनी मानसून मयुरी क्वीन

 
नीलम पेरिवाला बनी मानसून मयुरी क्वीन
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा, श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ एवं एनआईसीसी का संयुक्त तत्वावधान में मानसून मयुरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उदयपुर 21 अगस्त 2020 । मानसून भक्ति एवं मस्ती मानसून उत्सव प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में शुक्रवार को रोटरी क्लब उदयपुर मीरा, श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ एवं एनआईसीसी का संयुक्त तत्वावधान में मानसून मयुरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संयोजिका प्रिया गलूंडिया एवं डॉ. सोनू जैन ने बताया कि प्रतिभागियों ने ऑनलाईन वाट्सअप विडियों भेजकर इसमें भाग लिया एवं सुन्दर-सुन्दर परिधानों में सजधज कर मानसून सम्बन्धित गीतों पर एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुतियों दी जिसमें चार्वी वर्मा ने बरसों से मेघा-मेघा, मीतू हरकावत ने सावन में मोरनी बनकार छम-छम नाथु, अर्चना जैन ने चुड़ी भी जिद पे  आई है, रीना जैन सावन आयो भादवों, रत्ना पोरवाल ने सावन सुरगो आयो, रिमझिम फुहार लाया, संगीता जैन ने चमचम चमके चुन्दडी, स्वाती शर्मा ने ताल से ताल मिला, नंदिता जारोली ने सुलग-सुलग जाए मन, भावना जैन ने घनन-घनन मेघा गरजे, महक कोठारी ने रंगीलो सावन आयो, नीलम पेरिवाल ने पड गए झुले सावन रात आई रे आदि 50 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने सुन्दरतम प्रस्तुतियां दी।

संयोजिका अमिता डांगी एवं सोनल सिंघवी ने बताया कि डांस प्रस्तुति, ड्रेसअप, बेकग्राउण्ड एवं आत्मविश्वास के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। जिसमें नीलम पेरिवाल बेस्ट मानसून मयूरी क्वीन, रीना जैन प्रथम रनरअप, भावना जैन द्वितीय रनरअप, रितिका वर्डिया तृतीय रनरअप रही। 

अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, गिफ्ट हेम्पर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सचिव संगीता मुन्दडा ने बताया कि प्रतियोगिता की निर्णायिका मधु सरीन एवं प्रीति सोगानी थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal