नीलू भण्डारी को मिली डाक्टरेट की उपाधि
डॉ. नीलू भण्डारी (सुराणा) द्वारा डायनामिक ऑफ टूरिज्म इन्डस्ट्रीज इन राजस्थान (ए केस स्टडी ऑफ उदयपुर सर्किट) विषय पर शोध किये जाने पर जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. नीलू ने उक्त शोध डॉ. टी.एस. सिंघटवाडिय़ा के निर्देशन में
डॉ. नीलू भण्डारी (सुराणा) द्वारा डायनामिक ऑफ टूरिज्म इन्डस्ट्रीज इन राजस्थान (ए केस स्टडी ऑफ उदयपुर सर्किट) विषय पर शोध किये जाने पर जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. नीलू ने उक्त शोध डॉ. टी.एस. सिंघटवाडिय़ा के निर्देशन में पूरा किया।
नीलू ने अपने शोध में पाया कि पिछले कुछ वर्षो में शहर में पर्यटकों की संख्या में आशातित वृद्धि नहीं हो पायी। उदयपुर में जितने भी पर्यटक स्थल उपलब्ध है उनमें पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता में है लेकिन उसकी तुलना में पर्यटकों की आवक काफी कम देखी गई क्योंकि उदयपुर जिले में आधारभूत ढंाचे की कमी है।
इसके अतिरिक्त विदेशी पर्यटकों को कनेक्टिंग फ्लाईट उपलब्ध नहीं हाने के कारण वे उदयपुर की बजाय जयपुर को अधिक पसन्द करते है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये न केवल एतिहासिक या पिलमिीग्रेज टूरिज्म वरन् टरिज्म के नये ट्रेंड जैसे इको, मेडीकल, रूरल तथा कल्चरल हेरिटेज टूरिज्म को विकसित करना होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal