नेहा, प्रतीति और नितिन का एशियन केनोस्प्रिंट मे चयन


नेहा, प्रतीति और नितिन का एशियन केनोस्प्रिंट मे चयन

समरकंद उजबेकिस्तान में 20 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एशियन केनोस्प्रिंट अंडर -23 एवं एशियन केनोस्प्रिंट कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम में लेकसिटी के तीन खिलाडियों नेहा कुमावत ,प्रतीति व्यास एवं नितिन बिष्ट का चयन हुआ है।

 

नेहा, प्रतीति और नितिन का एशियन केनोस्प्रिंट मे चयन

समरकंद उजबेकिस्तान में 20 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एशियन केनोस्प्रिंट अंडर -23 एवं एशियन केनोस्प्रिंट कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम में लेकसिटी के तीन खिलाडियों नेहा कुमावत ,प्रतीति व्यास एवं नितिन बिष्ट का चयन हुआ है।

खिलाडियों के चयन के बाद टीम को रवाना करने से पूर्व गांधी ग्राउण्ड मे आयोजित कार्यक्रम मे जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, राजस्थान कयाकिंग एव कैनोइंग एसोसिएशन के चेयरमैन दलपतसिंह सुराणा एवं सचिव महेश पिम्पलकर ने तीनों खिलाडिया सहित टीम कोच निश्चय सिंह चौहान तथा जकार्ता एशियाड में भाग लेकर लोटे भारतीय ड्रैगन बोट टीम के चेयरमैन दिलीपसिंह चौहान का माल्यार्पण एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में राजस्थान कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के चेयरमैन दलपत सिंह सुराणा एवं सचिव महेश पिम्पलकर ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की।

Download the UT App for more news and information

राजस्थान कयाकिंग एव कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया कि तीनो खिलाडी 7 से 20 अक्टूबर तक छोटा तालाब, भोपाल पर आयोजित भारतीय टीम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। प्रशिक्षण के बाद समरकंद उजबेकिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लखेनीय है की नेहा कुमावत 10-12 अगस्त 2018 को हंगरी (यूरोप) में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी कयाकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी है जहाँ उसने के-4 स्पर्धा में 21 टीमो में 9वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रतीति व्यास ने सितम्बर 2016 में रूस में आयोजित वर्ल्ड ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भाग लिया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal