नेहरू युवा केंद्र कार्यकर्ताओ ने की झील सफाई
स्वच्छ भारत के निर्माण में युवाओ की महती भूमिका है।पर्यटकीय दृष्टि से उदयपुर का राजस्थान में प्रथम होना गोरवान्वित करता है लेकिन असली गर्व स्वच्छ स्वस्थ पर्यावरण है। उक्त विचार झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति एवं डॉ मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पिछोला के अमरकुंड पर श्रमदान पश्चात नेहरू युवा केंद्र के युवाओ को सम्बोधित करते हुए डॉ अनिल मेहता ने व्यक्त किये।
स्वच्छ भारत के निर्माण में युवाओ की महती भूमिका है।पर्यटकीय दृष्टि से उदयपुर का राजस्थान में प्रथम होना गोरवान्वित करता है लेकिन असली गर्व स्वच्छ स्वस्थ पर्यावरण है। उक्त विचार झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति एवं डॉ मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पिछोला के अमरकुंड पर श्रमदान पश्चात नेहरू युवा केंद्र के युवाओ को सम्बोधित करते हुए डॉ अनिल मेहता ने व्यक्त किये।
डॉ मेहता ने स्वच्छता व सेनिटेशन की बारीकिया समझाते हुए इस के वैज्ञानिक पक्ष एवम् स्वास्थ्य पर पड़नेवाले प्रभावो को बताया। नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक पवन अमरावत ने कहा कि पर्यावरणीय स्वच्छता को बनाये रखने में युवाओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
झील प्राधिकरण के सदस्य तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि अन्न उत्पादन में अधिकतम जल का उपयोग होता है इसलिए युवाओ को अन्न बचाने की मुहीम अपने स्तर पर प्रारम्भ कर यह सन्देश आमजन तक पहुचना चाहिए कि इतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में। ट्रस्ट सचिव नन्द किशोर शर्मा ने कहा कि युवा ऊर्जा से ही बिगड़ते पर्यावरण को सुधारा जा सकता है। स्वच्छता के कार्य को जन आंदोलन बनाने की जिम्मेदारी युवाओ का नागरिक दायित्व है।
सम्वाद में पल्लव दत्ता ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर श्रमदान द्वारा झील क्षेत्र से सड़ी गली खाद्य सामग्री,पॉलीथिन,हवन पूजन सामग्री तथा भारी मात्रा में जलीय घास निकाली। श्रमदान में नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक पवन अमरावत सहित युवा सदस्य,पल्लव दत्ता, तेजशंकर पालीवाल,डॉ अनिल मेहता,नन्द किशोर शर्मा , दीपक व्यास, नितिन सोनी, दीपेश ने भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal