geetanjali-udaipurtimes

पडोसी ने दी धमकी, पीड़ित परिवार पहुँचा पुलिस अधीक्षक के पास

शहर के अम्बामाता क्षेत्र के एक परिवार ने पुलिस अधीक्षक को घर बनाने के विवाद होने पर पड़ोसी द

 | 

पडोसी ने दी धमकी, पीड़ित परिवार पहुँचा पुलिस अधीक्षक के पास

शहर के अम्बामाता क्षेत्र के एक परिवार ने पुलिस अधीक्षक को घर बनाने के विवाद होने पर पड़ोसी द्वारा जान से मारने की धमकी देने के संबन्ध में ज्ञापन दिया।

ज्तोत्सना झाला, प्रार्थी ने बताया कि, पड़ोसी से मकान बनाने संबधी न्यायालय में वाद चल रहा है, जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद पड़ोसी निर्माण करवा रहे हैं, इस निर्माण से आपत्ति पैदा हो रही है और लगातार पड़ोसी न्यायालय के आदेशों की अवमानना किये जा रहे हैं।

पड़ोसी इस वाद को उठवाने के लिए पिछले डेढ वर्ष से लगातार जान से मारने की धमकियां देते आ रहे हैं और रोजाना गाली गलोच करते हैं। इस सन्दर्भ में अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज की लेकिन राजनैतिक दावपेंच लगा कर कारवाही नहीं होने दी जा रही है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal