पियाजियों के नये 4 व्हीलर पोर्टर रेंज की शुरूआत
पियाजियों कम्पनी ने अपने नये फोर व्हीलर व्हीकल पोर्टर 600 एवं पोर्टर 1000 सीरीज आज उदयपुर बाजार में बिक्री के लिए लाँच किया। कम्पनी ने अपने स्थानीय डीलर सचिन मोटर्स के तत्वाधान में फ्लोर एक्टीवीटी चालु की है, जिससे मार्केट में ग्राहकों का भरपूर रेस्पोन्स मिल रहा है।
पियाजियों कम्पनी ने अपने नये फोर व्हीलर व्हीकल पोर्टर 600 एवं पोर्टर 1000 सीरीज आज उदयपुर बाजार में बिक्री के लिए लाँच किया। कम्पनी ने अपने स्थानीय डीलर सचिन मोटर्स के तत्वाधान में फ्लोर एक्टीवीटी चालु की है, जिससे मार्केट में ग्राहकों का भरपूर रेस्पोन्स मिल रहा है।
सचिन मोटर्स के निदेशक सुभाष सिंघवी ने बताया कि पोर्टर पियाजियों परिवार का एक छोटा कॉमर्शियल वाहन हैं, जो कि 14 देशों में सफलता पूर्वक चल रहा हैं। भारत में प्रथम बार यह अन्तराष्ट्रीय ब्रांड छोटे ट्रक सेगमेन्ट में अपनी पहचान बनाने जा रहा हैं। पियाजियो ने थ्री व्हीलर सेगमेन्ट में हर साल सफलता प्राप्त की है एवं मार्केट मे अपनी खास जगह बनाई है।
पोर्टर अपने डीजाईन, आकर्षक रंग, पिकअप, कार जैसा सिंगल की आपरेशन, अधिकतम ग्राउन्ड क्लीयरेन्स व अन्य विशेषताओं के कारण ग्राहकों की पहली पसन्द बनता जा रहा है।
यह उदयपुर, राजसमन्द, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व सिरोही क्षेत्र में काफी पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में बहुत ही कम डाउन पेमेन्ट पर पोर्टर्स की डिलीवरी दी जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal