न्यू इण्डिया इंश्योरेंस व उदयपुर महिला अरबन को ओपरेटिव बेंक के बीच समझौता
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनान्तर्गत खाता धारकों को व्यक्तिगत दुर्घटना आवरण हेतु आज दी उदयपुर महिला अरबन को ओपरेटिव बैंक व न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कं0 लि0 के मण्डलीय कार्यालय के बीच बैंक के प्रधान कार्यालय में एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनान्तर्गत खाता धारकों को व्यक्तिगत दुर्घटना आवरण हेतु आज दी उदयपुर महिला अरबन को ओपरेटिव बैंक व न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कं0 लि0 के मण्डलीय कार्यालय के बीच बैंक के प्रधान कार्यालय में एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कं0लि0 के वरित्नठ मण्डल प्रबन्धक वीरेन्द्र कुमार लोढ़ा ने बताया कि उल्लेखनीय है कि उक्त योजना आगामी 9 मई को प्रधानमंत्री द्वारा कोलकाता में लागू की जाएगी आग्र यह 1 जून से पूरे देश में प्रभावी होगी। इस योजना के तहत बैंक खाता धारक को अधिकतम 2 लाख रूपयें दुर्घटना आवरण प्रदान किया जाएगा।
समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान बैंक की ओर से अध्यक्षा सविता अजमेरा, निदेशक भारती माथुर, एस0एस0 अलावत, एन0हैदरी व बीमा कम्पनी की ओर से वरिश्ठ मण्डल प्रबन्धक वीरेन्द्र कुमार लोढ़ा, उप प्रबन्धक उदयलाल मेघवाल व प्रशासनिक अधिकारी पीयूष भटनागर उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal