हीरो की नयी पेशन एक्स प्रो मोटरसाईकिल का नया माॅडल नये फीचर्स के साथ लाॅन्च
हीरो मोटो काॅर्प के अधिकृत विक्रेता वीएसएस एन्टरप्रोईजेज एवं डबोक स्थित वीएसएस मोटर्स पर आज हीरो द्वारा युवाओं के लिये पेशन एक्स प्रो का नया माॅडल नये फीचर्स के साथ आज बाजार में उतारा गया। लाॅन्चिंग के अवसर पर 2 ग्राहकों गणेशलाल व मन्नालाल को नये माॅडल की मोटरसाईकिल की चाबी सौंपी।
हीरो मोटो काॅर्प के अधिकृत विक्रेता वीएसएस एन्टरप्रोईजेज एवं डबोक स्थित वीएसएस मोटर्स पर आज हीरो द्वारा युवाओं के लिये पेशन एक्स प्रो का नया माॅडल नये फीचर्स के साथ आज बाजार में उतारा गया। लाॅन्चिंग के अवसर पर 2 ग्राहकों गणेशलाल व मन्नालाल को नये माॅडल की मोटरसाईकिल की चाबी सौंपी।
वीएसएस एन्टरप्राईजेज के प्रबन्ध निदेशक सतपालसिंह ने बताया कि नये माॅडल में कम्पनी बी एस 4 मानक की पुरानी गाड़ी के मुकाबले ग्राहक को इस नये 110 सीसी के माॅडल में माईलेज 10 किलामीटर प्रति लीटर अधिक मिलेगा। कम्पनी ने इस माॅडल में आई3एस की नई तकनीक को जोड़ा है। कम्पनी ने इस माॅडल में टेल लाईट को एलईडी में बदल दिया है ताकि अंधेरे में दुर्घटना की संभावना न के बराबर हो। चार नये रंगो में उपलब्ध इस गाड़ी की नयी ग्राफिक साथ डिजाईन की गई है। जो दूर से ही देखने में आकर्षित लगती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal