नई नई तकनीकी का आविष्कार हो रहा है इससे कदम से कदम से मिलाकर चलना ही होगा


नई नई तकनीकी का आविष्कार हो रहा है इससे कदम से कदम से मिलाकर चलना ही होगा

गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में फोर्थ साइंटेक प्रो कैफे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत देश के विभिन्न प्रदेशों के स्कूल से आये प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

 
नई नई तकनीकी का आविष्कार हो रहा है इससे कदम से कदम से मिलाकर चलना ही होगा

गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में फोर्थ साइंटेक प्रो कैफे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत देश के विभिन्न प्रदेशों के स्कूल से आये प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

गिट्स के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि इस समारोह में देश भर से आये विभिन्न विद्यालयों केे 330 प्रोजेक्ट के साथ 2500 छात्रों ने भाग लिया।सांइटेक प्रो कैफे आयोजन पिछले चार सालो से होता आ रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, नित्य नये- नये आविष्कार हो रहे हैं हमारा सामाजिक दायित्व बनता है कि इन आविष्कारों से जन-जन को अवगत कराया जाये गिट्स इन सब के लिए एक मंच उपलब्ध कराता हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर नगर निगम के मेयर श्री चन्द्र सिंह कोठारी ने कहा कि जीवन की यात्रा में व्यवहारिक ज्ञान हौंसला व आत्मविश्वास की आवश्यकता रहती है इस सबके लिए गिट्स एक मार्ग प्रशस्त करता हैं। केवल प्रतियोगिता में शामिल होना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि जो तकनीक लेकर आप प्रतियोगिता में शामिल हो रहे है उसकी व्यवहारिकता पर ध्यान देना चाहिए । नित्य नये-नये तकनीकी का आविष्कार हो रहे है इससे कदम से कदम मिलाकर चलना होगा । विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ. अनिल कोठारी (डायरेक्टर एफ.एम.एस. उदयपुर) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल किताबी ज्ञान से काम नही चलेगा जमाना जोब लेस ग्रोथ कर रहा है तकनीकी ज्ञान ही आपको आगे ले जायेगा। इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री अमित नरेन (जनरल मेनेजरएच. आर. वण्डर सिमेंट उदयपुर) ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। छात्रों को प्रोजेक्ट्स एवं इनोवेटिक आईडियास, जज श्री मुकेश जैन (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नीमच मध्यप्रदेश) श्री रिभु मालवीय (एच आर प्रबन्धक वण्डर सिमेंट, उदयपुर) श्री पी.पी. भट्टाचार्य (जनरल मेनेजर टेम्पसन प्रा.लि. उदयपुर) द्वारा अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. राजीव माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मेधावी व इनोवेटिव आईडिया वाले छात्रों को दो लाख तक के पुरस्कार वितरित किये गये। जिसमें प्रथम पुरस्कार साइंटीफिक प्रोजेक्ट में अजित वि़द्यामंदिर सिरोही, वर्किग माॅडल में सेन्ट एन्थनी सिनीयर सेकेण्डरी स्कूल उदयपुर व पोस्टर प्रजेन्टेशन में द स्टडी उदयपुर को 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार साइंटीफिक प्रोजेक्ट में सेन्टरल एकडेमी पाली, वर्किग माॅडल में सेंट्रल एकेडमी उदयपुर पोस्टर प्रजेन्टेशन में अजित वि़द्यामंदिर सीरोही 21 हजार व तृतीय पुरस्कार साइंटीफिक प्रोजेक्ट में सेन्ट गीगोरीयस सिनीयर सेकेण्डरी स्कूल उदयपुर व गुरुनानक पब्लिक स्कूल उदयपुर वर्किग माॅडल में गुरूकुल सेन्ट्रल एकेडमी, सिनीयर सेकेन्ड्री स्कूल डूंगरपुर व पोस्टर प्रजेन्टेशन में सेन्ट मेरी उदयपुर को 11 हजार प्राप्त हुए। सांत्वना पुरस्कार गुरुनानक पब्लिक स्कूल उदयपुरए वर्किग माॅडल में प्राप्त हुआ अन्त में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डाॅ. पी. सी. बापना ने दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags