अभी नहीं आएगा 1000 का नया नोट, 500 की सप्लाई बढ़ाने पर जोर: दास
केंद्र सरकार 1,000 रुपए के नोट फिर से चलन में नहीं लाने जा रही है, बल्कि सरकार का ध्यान छोटे मूल्य के नोटों के चलन को बढ़ावा देने पर है।
केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया कि 1,000 रुपए के नोटों को छापने और उन्हें फिर से चलन में लाने की कोई योजना नहीं है। अभी पूरा ध्यान केवल 500 रुपए और इससे कम मूल्य के नोटों की छपाई तथा इसकी आपूर्ति पर है।
उनका स्पष्टीकरण इस संबंध में हाल की खबरों के मद्देनजर आया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार 1,000 रुपये के नए नोट लाने जा रही है। बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्टों के हवाले से यह कहा जा रहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और केंद्र सरकार ने एक हजार रुपये का नया नोट मार्केट में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्टों के अनुसार, यहां तक कहा गया कि एक हजार रुपये के नए नोटों की छपाई भी शुरू हो चुकी है। नए नोट अलग डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ बाजार में आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को 1,000 और 500 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद 500 रुपए के नए नोट और पहली बार 2,000 रुपए के नोट चलन में आए।
इस कदम के 100 दिन से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी एटीएम में पैसे नहीं होने संबंधी शिकायतों पर दास ने लोगों से अपील की कि वे केवल उतनी राशि निकालें, जितनी की उन्हें आवश्यकता हो।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal