एलीट मल्हार में गूंजे नए पुराने गीतों के सरगम
रोटरी क्लब उदयपुर एलीट की ओर से ‘‘एलीट मल्हार‘‘ श्रंृखला का आगाज म्युजिकल हाऊजी से हुआ ।
रोटरी क्लब उदयपुर एलीट की ओर से ‘‘एलीट मल्हार‘‘ श्रंृखला का आगाज म्युजिकल हाऊजी से हुआ ।
अध्यक्ष मनीष गुलण्डिया नेे बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होने वाले ‘‘एलीट मल्हार‘‘ के अन्तर्गत जुलाई माह में म्युजिकल हाऊजी का आयोजन किया गया। एलीट मल्हार का शुभारम्भ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के मंगलाचरण से हुआ । तत्पश्चात मल्हार संयोजक आाशीष छाबडा, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, निधि सक्सेना, एवं संगीता मुर्डिया ने 90 नए पुराने गीतों पर आधारित म्युजिकल हाउजी से ऐसा समा बांधा कि सदस्य नाचने गाने पर मजबूर हो गए ।
विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने ‘‘कोेई सहरी बाबु दिल लहरी बाबु‘‘, संगीता मुर्डिया ने ‘‘खोया- खोया चॉद‘‘, यशवन्त मंडावरा ने ‘‘होठो से छू लो तुम‘‘, आशीष छाबडा ने ‘‘मेरे सपनो की रानी‘‘ पुनीत सक्सेना ने ‘‘बार- बार देखो‘‘ निधि सक्सेना ने ‘‘ दिल को हजार बार रोका‘‘ , रमेश मोदी ने ‘‘तुम आ गए हो‘‘ आदि गीतों से मंत्रमुग्ध किया ।
इस अवसर पर रोटरी एलीट की ओर से पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया । जन्म दिवस एवं शादी की सालगिरह के उपलक्ष में सदस्यों कोे ताज एवं हार पहनाकर स्वागत किया गया । धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन सचिव रमेश मोदी ने किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal