ग्राम पंचायतों को परिवहन सेवा से जोड़ने हेतु नए मार्ग स्वीकृत
राज्य सरकार के बजट घोषणा 2015-16 के तहत परिवहन विभाग ने परिवहन सेवा से वंचित ग्राम पंचायतों को परिवहन सेवा से जोड़ने हेतु उदयपुर परिवहन क्षेत्र में 17 नगरीय मार्ग, 110 अन्य श्रेणी मार्ग एवं 41 ग्रामीण श्रेणी के मार्ग स्वीकृत किये हैं। यह जानकारी देते हुए प्रादेषिक परिवहन अधिकारी डॉ मन्ना लाल रावत ने बताया कि उदयपुर जिले में 75, डूंगरपुर 39, राजसमंद 28 एवं बांसवाड़ा में 26 नये मार्ग स्वीकृत किये गये है।
The post
राज्य सरकार के बजट घोषणा 2015-16 के तहत परिवहन विभाग ने परिवहन सेवा से वंचित ग्राम पंचायतों को परिवहन सेवा से जोड़ने हेतु उदयपुर परिवहन क्षेत्र में 17 नगरीय मार्ग, 110 अन्य श्रेणी मार्ग एवं 41 ग्रामीण श्रेणी के मार्ग स्वीकृत किये हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रादेषिक परिवहन अधिकारी डॉ मन्ना लाल रावत ने बताया कि उदयपुर जिले में 75, डूंगरपुर 39, राजसमंद 28 एवं बांसवाड़ा में 26 नये मार्ग स्वीकृत किये गये है।
श्री रावत ने बताया कि उक्त मार्ग खुल जाने से अब तक परिवहन सेवा से वंचित ग्राम पंचायतों एवं राजस्व ग्रामों के अलावा मार्ग पर पड़ने वाले अन्य गांववासियों को निकटतम अन्य श्रेणी मार्गों पर परमिटों पर संचालित यात्री वाहनों से जिला, उपखण्ड, तहसील, पंचायत समिति मुख्यालय आने-जाने के लिये सस्ता एवं सुलभ यातायात मुहैया हो सकेगा। इन मार्गों पर वाहन संचालन हेतु अनुज्ञापत्र आवेदन पत्र प्राप्त होने पर प्राथमिकता से परमिट स्वीकृत किये जावेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal