उदयपुर। विश्व के लाखों जैन परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाली सामाजिक संस्था जेएसजी मेवाड़ रिज़न के नये सत्र की शुरूआत आज हुई। नये सत्र की शुरूआत शपथ ग्रहण के साथ होती है इसिलिये किसी वाटिका में भव्य रूप में शपथग्रहण समारोह आयोजित करने की बजाय कोरोना के चलते आयड़ स्थित जैन मन्दिर में सादे समारोह में कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए नव निर्वाचित कार्यकारिणी को मेवाड़ रिज़न के संस्थापक ओ.पी.चपलोत ने शपथ दिलायी।
मेवाड़ रिज़न के निर्वतमान सचिव अरूण मण्डोत ने बताया कि इस अवसर पर नव निर्वाचित चेयरमैन मोहन बोहरा, चेयरमैन इलेक्ट अनिल नाहर, वाइस चेयरमैन अरूण माण्डोत, जितेन्द्र हरकावत, हेमन्त गोखरू, सचिव सुभाष मेहता, संयुक्त सचिव महेश जैन पोरवाल, पारस देहलावत, कोषाध्यक्ष विकास जैन, पीआरओ एडमिनिस्ट्रेशन आलोक पगारिया, पीआरओ ग्रिटिंग्स आशुतोष सिसोदिया, अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक आर.सी.मेहता, आर.एल.जोधावत सहित 14 जोन कोर्डिनेटर व 36 रिज़न कमेटी चेयरमैन, 8 फेडरेशन कमेटी चेयरमैन ने सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर चपलोत ने कहा कि मेवाड़ रिज़न विश्व का सबसे बड़ा जैन परिवार का वृह्द संगठन है। जो समाज सेवा के साथ-साथ आपसी भाईचारें को बढ़ावा देने हेतु कार्य करता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal