शीघ्र ही नया ट्रांसपोर्टनगर विकसित किया जाएगा


शीघ्र ही नया ट्रांसपोर्टनगर विकसित किया जाएगा

उदयपुर ओटोमोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित प्रगति के पथ पर नामक निर्देशिका का विमोचन समारोह शोर्यगढ़ रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह के विमोचनकर्ता गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर के अध्यक्ष पारस सिंघवी थे जबकि अध्यक्षता उद्योगपति राज भीमनमल तलरेजा ने की।

 
शीघ्र ही नया ट्रांसपोर्टनगर विकसित किया जाएगा

उदयपुर ओटोमोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित प्रगति के पथ पर नामक निर्देशिका का विमोचन समारोह शोर्यगढ़ रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह के विमोचनकर्ता गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर के अध्यक्ष पारस सिंघवी थे जबकि अध्यक्षता उद्योगपति राज भीमनमल तलरेजा ने की। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया एवं रविन्द्र श्रीमाली ने उदयपुर ओटोमोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रसिंह कोठारी एवं पारस सिंघवी द्वारा समारोह में रखी गई उस मांग का जवाब देते हुए कहा कि शहर में शीघ्र ही नया ट्रांसपोर्ट नगर विकसित कर ट्रांसपोर्टरों को वहां बसाया जाएगा। कोठारी एवं सिंघवी ने मांग रखी थी कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एक नये ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है। जो पूर्णरूप से विकसित एवं व्यवस्थित से रूप से बसाया गया हो। कटारिया ने एसोसिएशन द्वारा फतहसागर पाल पर निःशुल्क आरओ वाटर प्लान्ट लगाये जाने के लिए धन्यवाद दिया।

कटारिया, श्रीमाली, सिंघवी व तलरेजा सहित अन्य पदाधिकारियों के हाथों नव प्रकाशित प्रगति के पथ पर निर्देशिका का निर्देशिका के संपादक नितिन सेठ ने विमोचन कराया। इस अवसर पर श्रीमाली ने कहा कि इस नवीन निर्देशिका के प्रकाशन से व्यापारियों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर तलरेजा ने एसोसिएशन को तन, मन एवं धन से सहयोग का आश्वासन दिया।समारोह में अतिथियों ने नितिन सेठ को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। अन्त में एसोसिएशन सचिव संजय नलवाया ने वर्ष भर की गतिविधयों का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चेजन जैन, कोषाध्यक्ष सुरजमल मोगरा, महासचिव ओमप्रकाश गहलोत, तुषार जैन, विनोद जैन, विनय मोगरा, गणेश अग्रवाल, महावीर जैन, मुकेश हिंगड़, मुकेश जैन, गजेन्द्र जैन, गुरप्रीतसिंह, पंकज मोगरा, अनिल सांखला, दिनेश भदादा, नरेश नागदा, रविन्द्र पारीख आदि सदस्य माजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags