New Year 2026: चित्तौड़गढ़ में ड्रंक ड्राइविंग पर होगी कड़ी कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ 30 दिसंबर। नववर्ष 2026 के अवसर पर ज़िले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 31 दिसंबर की संध्या से 1 जनवरी की मध्य रात्रि तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जायेगी तथा बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई।
ज़िला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए ज़िले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य 31 दिसम्बर रात्रि को 8 बजे से 01 जनवरी मध्यरात्रि 2 बजे तक शहर चित्तौड़गढ़ के प्रमुख चौराहों, बाजारों, होटल, रेस्टोरेंट, पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीमें बनाई जाकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस जाप्ता ब्रेथ एनालाइजर व हथियार साथ लेकर शराब पीकर वाहन चलाने वालो व हुड़दंग करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से सघन जांच की जायेगी। नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान बनाए जाएंगे तथा कई वाहनों को जब्त किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे में वाहन चलाना न केवल अपराध है, बल्कि यह स्वयं व अन्य नागरिकों के जीवन के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए वाहन को तत्काल जब्त कर नशे में धुत्त व्यक्ति को ऑटो रिक्शा या अन्य वाहन से घर छोड़ा जाएगा। इसके लिए शहर के सभी ऑटो व टेक्सी एसोसिएशन से इस संबंध में समन्वय स्थापित कर व्यवस्था की गई हैं।
रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत जिलेभर में पैदल गश्त, मोबाइल पेट्रोलिंग एवं क्यूआरटी टीमों की तैनाती की गई। भीड़भाड़ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर निगरानी करते रहेंगे। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस उप अधीक्षक यातायात शिवप्रकाश टेलर के नेतृत्व में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया तथा तेज गति एवं खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई। छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार एवं सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डायल 112 एवं कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखा गया ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील की कि नववर्ष का उत्सव सौहार्द, संयम एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी चित्तौड़गढ़ बृजेश सिंह, डीएसपी ग्रामीण दिनेश सुखवाल, थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ व सदर चित्तौड़गढ़, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, चंद्र प्रभात उप निरीक्षक, जिले के थानाधिकारियों के सुपरविजन में पुलिस जाप्ता तैनात रहेंगे।
शहर के इन स्थानों पर होगी नाकाबंदी व सघन चैकिंग
● शहर में किला रोड़ पर थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ तुलसीराम पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ विशेष नाकाबंदी व सघन चेकिंग की जाएगी।
● दुर्ग पर किला चौकी इंचार्ज व पुलिस जाप्ता द्वारा चैकिंग की जाएगी।
● चामटी खेड़ा चौराहा पर यातायात शाखा की टीम द्वारा।
● प्रताप सर्किल पर थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ निरंजन प्रताप पुलिस निरीक्षक व पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जाकर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जाएगी।
● कपासन चौराहा पर पुलिस थाना चंदेरिया की पुलिस टीम।
● सेमलपुरा चौराहा पर बिजयपुर थाने की टीम।
● ओछ्ड़ी टोल चौराहा पर शंभूपुरा थाने की टीम।
● सिंहपुर चौराहा पर थाना कपासन की टीम।
● बस्सी में बस्सी मोड़ पर बस्सी थाने की टीम।
इसके अलावा सभी नाकाबंदी व चैकिंग स्थानों पर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाकर नजर रखी जायेगी, अभय कमांड सेंटर से भी पूरे शहर व राजमार्गों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जायेगी।
#Chittorgarh #ChittorgarhNews #RajasthanPolice #RajasthanNews #ChittorgarhPolice #NewYear2026 #LawAndOrder #WomenSafety #TrafficAlert #UdaipurDivision #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
