बोहरा समाज का नया साल 24 अक्टूबर से
बोहरा समाज के नव वर्ष हिज़री सन् 1436 का शुभारम्भ शुक्रवार 24 अक्टूबर से होगा। दीपावली व नव वर्ष की पूर्व संध्या साथ-साथ होने पर दीपावली के दिन बोहरा समुदाय के लोग अपने-अपने घरांे पर विभिन्न प्रकार के पकवानों के थाल सजाएंगे जिसमें परिवार के सभी लोग हिस्सा लेंगे और समुदाय के लोग नये वर्ष की मुबारकबाद पेश करेंगे।
बोहरा समाज के नव वर्ष हिज़री सन् 1436 का शुभारम्भ शुक्रवार 24 अक्टूबर से होगा। दीपावली व नव वर्ष की पूर्व संध्या साथ-साथ होने पर दीपावली के दिन बोहरा समुदाय के लोग अपने-अपने घरांे पर विभिन्न प्रकार के पकवानों के थाल सजाएंगे जिसमें परिवार के सभी लोग हिस्सा लेंगे और समुदाय के लोग नये वर्ष की मुबारकबाद पेश करेंगे। 24 अक्टूबर को सैयदी खांजीपीर साहब के उर्स पर सार्वजनिक न्याज व मजलिस का आयोजन होगा। इसके तहत खांजीपीर स्थित दरगाह पर विशेष सजावट की गयी। 25 अक्टूबर से हज़रत इमाम हुसैन की याद में समुदाय के लोग गम व मातम मनाएंगे जिसमें विविध आयोजनों में कर्बला में हुए शहीदों को याद किया जाएगा। बोहरवाडी और बोहरा समुदाय के विभिन्न मौहल्लों में भी सजावट की गई और सबीले लगाई गई।
यह जानकारी देते हुए बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष एवं दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि हिज़री सन् नर्व वर्ष की शुरूआत से पहले 24 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर न्याज और मजलिस का आयोजन होगा। 25 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले 10 दिनों के गमजदा लम्हों में प्रत्येक दिन सुबह 10ः15 से 1.15 बजे तक वजीहपुरा मस्जि़द में मुल्ला पीर अली वाअज फरमाएंगे।
शाम को 4 से 5ः15 बजे तक रसूलपुरा मस्जि़द में समुदाय की महिलाओं की मजलिस होगी जिसमें मरसिया ख्वानी के अलावा तकरीरे होंगी। शाम 6ः15 बजे से 9ः15 बजे तक सामूहिक न्याज का आयोजन होगा व रात 9 से 11 बजे तक वजीहपुरा मस्जि़द में मजलिस होगी जिसमें तकरीरे पेश की जावेगी। साथ ही असगर अली जावरिय वाला व पार्टी मोएज जरी व पार्टी मुजाम्मिल व पार्टी और दिगर जाकरीन इमाम हुसैन अ.स. के शहादत में मरसिया व मर्सिया पढ़ेंगे। मोहर्रम की सातवी तारीख 30 अक्टूबर को करबला के शहीदों की याद में बोहरवाड़ी स्थित बोहरा युथ मेडिकेयर सेन्टर पर प्रातः 9 बजे से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जावेगा। दाऊदी बोहरा जमात की महिलाएं दसों दिन काले कपड़े पहन कर गम का इजहार करेगी।
खबर प्रेस नोट द्वारा |
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal