दादाबाड़ी में नवपद की ओली 27 से


दादाबाड़ी में नवपद की ओली 27 से

दादाबाड़ी स्थित वासुपूज्य मंदिर में 27 सितम्बर से साध्वी श्री नीलांजना श्री के सान्निध्य में नवपद की ओली आरम्भ होगी। ट्रस्ट के सचिव प्रताप सिंह चेलावत ने बताया कि ओली के लिए रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो गए हैं। श्रावक श्राविकाएं काफी उत्साह दिखा रहे हैं। ओली के लाभार्थी निर्मलाबेन कोठारी एवं परिवार हैं।

 
दादाबाड़ी में नवपद की ओली 27 से

दादाबाड़ी स्थित वासुपूज्य मंदिर में 27 सितम्बर से साध्वी श्री नीलांजना श्री के सान्निध्य में नवपद की ओली आरम्भ होगी। ट्रस्ट के सचिव प्रताप सिंह चेलावत ने बताया कि ओली के लिए रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो गए हैं। श्रावक श्राविकाएं काफी उत्साह दिखा रहे हैं। ओली के लाभार्थी निर्मलाबेन कोठारी एवं परिवार हैं।

साध्वी नीलांजना श्री ने दादाबाड़ी स्थित वासुपूज्य मंदिर में प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जबान एक ही है लेकिन दांत 32 है। जबान कुछ भी गलत बोल जाए तो मस्तिष्क तक बिगाड़ देती है। वाणी पर संयम रखकर काम करना चाहिए। पूरे विश्व का सोना एकत्र कर लें तो भी देवताओं के जूते में लगे एक हीरे का मुकाबला नही कर सकती। तिर्यंच में भी सामायिक हो सकती है। पुण्य का उदय हो जाये तो भाव पार लग सकता है। हमने आत्मा की शक्ति को अब तक जाना नही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags