नवनिर्मित पंचदेवला पुलिया का लोकार्पण
नवनिर्मित पंचदेवला पुलिया का लोकार्पण कम्पनी के चैयरमेन संजय उबाले व सीईओ ए.पी.मिश्रा ने फीता काटकर किया।इस पुल पर आवागमन शुरू होने से ग्रामीण जनता व वाहनों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 76 निर्माणाधीन छः लेन विस्तार) पर परियोजना निदेशक सुनील यादव, प्रबंधक पी.सी.पूर्बिया एवं स्वतंत्र इंजीनियर जी.टी.पाटिल के मार्गदर्शन में उचित एक्सप्रेस वेज (टाटा रोड प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा नवनिर्मित पंचदेवला पुलिया का लोकार्पण कम्पनी के चैयरमेन संजय उबाले व सीईओ ए.पी.मिश्रा ने फीता काटकर किया।
इस पुल पर आवागमन शुरू होने से ग्रामीण जनता व वाहनों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस अवसर पर कंपनी के चन्द्रशेखर देवफोडे, जयनन्दन मिश्रा, सुधीर जैन (पीडी-एचजी इन्फ्रा), हर्षवर्धन ओझा (टाटा प्राइवेट लिमिटेड), दिलीप सिंह राव (रवि इन्फ्रा) एवं अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
कंपनी द्वारा यह निश्चित कराया गया कि इस राजमार्ग पर प्रस्तावित अन्य पुलियाओं, नवीन तकनीकी सुविधाओं व संरचनाओं संबंधी कार्य शीघ्र पूरे किये जाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal