नैत्र चिकित्सा: 700 का उपचार
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, राजपुरा दरीबा कॉम्पलेक्स ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत अलख नयन मंदिर, उदयपुर के सहयोग से दिनांक 10 मार्च से 19 मार्च तक चार निःषुल्क नैत्र चिकित्सा षिविरों का आयोजन किया।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, राजपुरा दरीबा कॉम्पलेक्स ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत अलख नयन मंदिर, उदयपुर के सहयोग से दिनांक 10 मार्च से 19 मार्च तक चार निःषुल्क नैत्र चिकित्सा षिविरों का आयोजन किया।
ये षिविर रेलमगरा तहसील के काबरा, धनेरिया, दरीबा एवं सिन्देसर कलां ग्राम पंचायतों के पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये गए। षिविर में कुल 696 ग्रामीणों की आंखों की मषीनों के द्वारा जॉंच की गई व निःषुल्क दवाईयां भी दी गई।
जॉंच के दौरान 100 व्यक्तियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनमें से 83 व्यक्तियों के अलख नयन मंदिर, उदयपुर के नैत्र चिकित्सालय में ऑपरेषन किये गए एवं लेंस लगाये गए।
इसके अलावा जिन व्यक्तियों की नजर कमजोर थी ऐसे 238 ग्रामीणों को निःषुल्क चष्में भी उपलब्ध करावे गए। षिविर के दौरान काबरा सरपंच श्रीमती संजना जैन, धनेरिया सरपंच दीपक मंडोवरा, सिन्देसर कलां सरपंच श्रीमती धीरज कुंवर आदि उपस्थित थे। षिविर महाप्रबंधक(प्रषासन) श्री अरविंद सिंह बेदी के नेतृत्व में सी.एस.आर.टीम के द्वारा आयोजित किये गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal