निक्की बनी प्रथम महिला विराट भारत केसरी, राजस्थान केसरी बने अजीरूद्दीन


निक्की बनी प्रथम महिला विराट भारत केसरी, राजस्थान केसरी बने अजीरूद्दीन

श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायाम शाला दंगल समिति द्वारा हरिदास जी की मगरी स्थित व्यायामशाला में उस्ताद स्व.नाथुलाल सेन की स्मृति में आयोजित प्रथम विराट महिला भारत केसरी, पांचवा पुरूष राजसथान केसरी, मेवाड़ केसरी,

 
निक्की बनी प्रथम महिला विराट भारत केसरी, राजस्थान केसरी बने अजीरूद्दीन

श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायाम शाला दंगल समिति द्वारा हरिदास जी की मगरी स्थित व्यायामशाला में उस्ताद स्व.नाथुलाल सेन की स्मृति में आयोजित प्रथम विराट महिला भारत केसरी, पांचवा पुरूष राजसथान केसरी, मेवाड़ केसरी, मेवाड़ कुमार व उदयपुर महिला व पुरूष बाल केसरी प्रतियोगिता में प्रथम विराट महिला भारत केसरी का खिताब 7 बार अन्तर्राष्टीय स्तर पर पहलवानी कर चुकी हरियाणा के रोहतक की निक्की पहलवान ने जीता।

निक्की को अपनी प्रतिद्धंद्धी भिवानी की प्रियंका को हराने में पसीना आया और उसने यह खिताब अंको के आधार पर जीता। निक्की को चांदी का गुर्ज, शील्ड, नगद राशि एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। तीसरे स्थान पर रोहतक की अन्नू एवं चतुर्थ स्थान पर रोहतक की शैफाली रही। इसके अलावा प्रतियोगिता में 35 किग्रा वर्ग में उदयपुर वीर लव का खिताब आमिर ने जीता जिसने अपने प्रतिद्धंद्धी दीपेश बोहित को हराया। तृतीय स्थान पर वैभव अठवाल एवं चतुर्थ स्थान पर गर्व चनाल रहे।

निक्की बनी प्रथम महिला विराट भारत केसरी, राजस्थान केसरी बने अजीरूद्दीन

राजस्थान केसरी अलवर के अजिरूद्दीन ढोला ने अपने प्रतिद्धंद्धी भीलवाड़ा के आदित्य गुर्जर को हराकर राजस्थान केसरी का खिताब जीता। तृतीय स्थान पर भीलवाड़ा के अभिषेक गुर्जर तथा चतुर्थ स्थान पर भरतपुर के अशोक रहे।

मेवाड़ कुमार में भीलवाड़ा के बबलू गुर्जर ने अपने प्रतिद्धंद्धी भीलवाड़ा के ही नाथूलाल जाट को हराया। तृतीय स्थान पर भीलवाड़ा के पुर कस्बे के प्रदीप विश्नोई तथा चतुर्थ स्थान पर भीलवाड़ा के प्रभुलाल गुर्जर रहे।

मेवाड़ केसरी प्रतियोगिता का खिताब भीलवाड़ा के आशीष जोशी ने भीलवाड़ा के ही अभिषेक गुर्जर को हराया। तृतीय स्थान पर भीलवाड़ा के कुशविन्द्र गोस्वामी तथा तथा चतुर्थ स्थान पर भीलवाड़ा के पुर कस्बे के धर्मराज गाडरी। प्रतियोगिता के संयोजक राजेन्द्र सेन ने बताया कि 50 किग्रा. वर्ग में वीर कुश उदयपुर का खिताब लोकेश लोहार ने अपने प्रतिद्धंद्धी मन जाट को हरा कर जीता। तृतीय स्थान पर राकेश सिसोदिया एवं चतुर्थ स्थान पर विशाल आयड़ रहा। इसके अलावा उदयपुर वीर बाल केसरी का खिताब करण ने खरताराम को हराकर जीता। तृतीय स्थान पर रणजीत एवं चतुर्थ स्थान पर विशाल रहा।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय उप मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, विशिष्ठ अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश सचिव पंकज शर्मा, इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, कांग्रेस नेता मधुसूदन शर्मा, के.के.शर्मा, शिवदल के मनोज मेहता, नाथद्वारा के दादू उस्ताद, मुबंई के उद्योगपति महेन्द्र भाटिया, पुजारी इन्द्रदेव दास थे।

प्रारम्भ में दंगल समिति के अध्यक्ष बी.एस.कानावत ने अतिथियों स्वागत किया। व्यायामशाला के संस्थापक ओम सेन ने आयोजन के बारें में विस्तृत जानकारी दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags