खड्डे में गिरने से नील गाय की मौत
आज लियो का गुडा स्थित एक खेत के खड्डे में दो दिन तक गिरे रहने से नील गाय की मौत हो गई। जब रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकला तो उसकी धडकन चल रही थी व उसे बचाने का अथक प्रयास किया गया परन्तु असफलता हाथ लगी।
आज लियो का गुडा स्थित एक खेत के खड्डे में दो दिन तक गिरे रहने से नील गाय की मौत हो गई। जब रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकला तो उसकी धडकन चल रही थी व उसे बचाने का अथक प्रयास किया गया परन्तु असफलता हाथ लगी।
रेस्क्यू टीम के पदमसिंह ने बताया कि यह नील गाय दो दिन से खड्डे में गिरी हुई थी, परन्तु खेत सुनसान होने से लोगों को भनक नहीं लगी।
आज जब खेत का मालिक खेत पर आया तो उसने रेस्क्यू टीम को सूचित किया, टीम ने उसे बाहर निकला परन्तु उसके पैर की हड्डी टूटने से काफी खून बह गया था। जिसके कारण उसने दम तोड़ दिया।
रेस्क्यू टीम ने इसकी सुचना वन विभाग को दी तथा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal