निरंकारी बाबा ने दी भक्तों को सौगात


निरंकारी बाबा ने दी भक्तों को सौगात

आज निरंकारी बाबा हरदेवसिंह जी महाराज ने चित्रकूट नगर सिथत नव निर्मित सन्त निंरकारी सत्संग भवन का उदघाटन किया। उदयपुर के भक्तों की गुरूवार बरसों पुरानी आस पूरी हो गर्इ जब सदगुरूदेव बाबा हरदेवसिंह ने प्रभु के गुणगान हेतु एक खुबसूरत इमारत सन्त निरंकारी सत्संग भवन के रूप में भक्तों को तोहफे में दी। निरंकारी […]

 

निरंकारी बाबा ने दी भक्तों को सौगात

आज निरंकारी बाबा हरदेवसिंह जी महाराज ने चित्रकूट नगर सिथत नव निर्मित सन्त निंरकारी सत्संग भवन का उदघाटन किया।

उदयपुर के भक्तों की गुरूवार बरसों पुरानी आस पूरी हो गर्इ जब सदगुरूदेव बाबा हरदेवसिंह ने प्रभु के गुणगान हेतु एक खुबसूरत इमारत सन्त निरंकारी सत्संग भवन के रूप में भक्तों को तोहफे में दी। निरंकारी बाबा ने साध संगत को सुन्दर भवन प्राप्त होने की बधार्इ देते हुए कहा कि भवन निर्माण में किसी भी रूप में अपनी सेवाए देने वाले मुबारक के पात्र है और इससे भी बढकर खुशी है कि सभी सन्त इस सत्संग भवन के माध्यम से सत्य का संग करने का मौका प्राप्त करेंगे।

उन्होने आगे कहा कि सत्संग भवन में सत्संग का आनन्द तब आयेगा जब सत्य का संग सभी भक्तगण करेंगे और दिव्य गुणों से युक्त होकर जीवन को सुशोभित करेंगे।

सत्संग भवन का उदघाटन होते ही भक्त झूम उठे और अपनी खुशी को गीत भजनों द्वारा नाचते गाते हुए व्यक्त किया।

उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान सदगुरूदेव ने जन साधारण को खुले दर्शन दिये। सदगुरूदेव के दर्शनों का लाभ निलिमा सुखाडिया, सुखचैनसिंह कण्डा, बोहरा समाज के शब्बीर मुस्तफा, तेजराजसिंह, प्रभुदास आहुजा, हरीश राजानी, प्रत्यूष पत्रिका के पंकज शर्मा, हरीश चावला, डा. बी.एस. शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तिओं ने लिया।

क्षेत्रीय प्रभारी धमनदास तथा स्थानीय संयोजक जीतसिंह निरंकारी ने सभी को सत्संग भवन उदघाटन की हार्दिक बधार्इ दी एवं आभार व्यक्त किया।

तत्पश्चात सदगुरूदेव ने अजमेर की ओर प्रस्थान किया। रास्ते में प्रतापनगर चौराहे पर महेश पाहुजा के घर पर कुछ देर रूक कर उन्हे आर्शीवाद प्रदान किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags