निरुपमा वुमन एचीवर्स् अवार्ड


निरुपमा वुमन एचीवर्स् अवार्ड

सफलता के इक्कीसवें वर्ष की ओर अग्रसर होने के उपलक्ष्य में ऐश्वर्या एजुकेशन सोसायटी द्वारा निरुपमा वुमन एचीवर्स अवार्ड की घोषणा सी.एम.डी. डॉ. सीमा सिंह की माताजी की स्मृति में की गयी। इस अवार्ड श्रृंखला की प्रथम संध्या 18 नवम्बर, 2016 को शीरोज रेस्टोरेंट, अरवाना मॉल में आयोजित की गयी।

 
निरुपमा वुमन एचीवर्स् अवार्ड

सफलता के इक्कीसवें वर्ष की ओर अग्रसर होने के उपलक्ष्य में ऐश्वर्या एजुकेशन सोसायटी द्वारा निरुपमा वुमन एचीवर्स अवार्ड की घोषणा सी.एम.डी. डॉ. सीमा सिंह की माताजी की स्मृति में की गयी। इस अवार्ड श्रृंखला की प्रथम संध्या 18 नवम्बर, 2016 को शीरोज रेस्टोरेंट, अरवाना मॉल में आयोजित की गयी।

अवार्ड के लिए सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से आवेदन आमंत्रित किये गये एवं कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया की गयी। अवार्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि श्री हसन आफ़ताब पालीवाला, डायरेक्टर अरवाना मॉल थे, जिन्होंने वैश्वीकरण के युग में महिला स्वावलम्बन, सम्मान व समानता के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने ऐश्वर्या एजुकेशन सोसायटी के द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को समाज में विशिष्ठ पहचान प्रदान करने में सहायक हैं।

सम्मान समारोह की संध्या का शुभारम्भ ईश वन्दना से हुआ जो कि ऐश्वर्या इन्टरेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत प्राचार्य ऐश्वर्या कॉलेज डॉ. डी.एस. चुण्डावत ने किया एवं अवार्ड समारोह की विस्तृत जानकारी उप-प्राचार्य श्रीमती रक्षा शर्मा ने दी। संचालन डॉ. अर्चना गोलवलकर, डायरेक्टर, ऐश्वर्या मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने किया। शैक्षणिक क्षेत्र में निम्न महिलाओं का सम्मान किया गया – डॉ. दीपाली त्रिपाठी, मोदी इन्स्टीट्यूट कोटा, डॉ. रश्मि बोहरा, डायरेक्टर, रीजनल सेन्टर, वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय, तुलसी भाटिया, प्राचार्य हेरीटेज गर्ल्स कॉलेज, डॉ. नीमा खान, मैनेजिंग डायरेक्टर, बचपन प्ले एवं दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल।

श्रीमती सुषमा कुमावत को महिला आयोग सदस्य बनने पर सम्मानित किया गया। डॉ. पूजा बेदी सिंगापुर, कनीज़ फ़ातिमा, मैनेजमेंट सदस्य, अरवाना मॉल, एवं एसीड अटेक सदस्य शीरोज रेस्टोरेन्ट को भी सम्मान से नवाज़ा गया। महिलाओं को नकद पुरस्कार, सर्टिफि़केट एवं गिफ्ट वाऊचर्स से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गुजराती, पंजाबी आदि नृत्यों पर रोटरेक्ट क्लब सदस्यों ने प्रस्तुती दी एवं कविता पाठ किया। धन्यवाद की रस्म डॉ. राशी माथुर, ऐश्वर्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा किया गया। अंत में भोज का आयोजन किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags