भगवान महावीर को चढ़ाया निर्वाण लड्डू


भगवान महावीर को चढ़ाया निर्वाण लड्डू

सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में दीपावली पर्व के अवसर पर बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर उन्हें लड्डू चढ़ाया गया। चातुर्मास समापन के पश्चात रविवार प्रातः 8 बजे हिरणमगरी से. 5 में प्रवेश होगा, जहाँ पिच्छी परिवर्ततन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।

 
भगवान महावीर को चढ़ाया निर्वाण लड्डू

सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में दीपावली पर्व के अवसर पर बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर उन्हें लड्डू चढ़ाया गया। चातुर्मास समापन के पश्चात रविवार प्रातः 8 बजे हिरणमगरी से. 5 में प्रवेश होगा, जहाँ पिच्छी परिवर्ततन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।

सुप्रकाश ज्योति मंच के राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि भगवान महावीर निर्वाण दिवस पर प्रातः 5 बजे सुप्रकाशमति माताजी ने वर्षायेाग समाप्ति पर मंत्रोच्चार किया। तत्पश्चात भगवान जिनेन्द्र की प्रतिमा को पाण्डुक शिला पर लाकर विराजमान कर प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक किया गया। इस अवसर पर नवदेवता पूजन कर भगवान महावीर को निर्वाण मोदक चढ़ाया गया।

इस अवसर पर गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी ने कहा कि मन को जीत कर महावीर बना जाता है। बुराई को जीत कर राम बना जाता है। अब आप ही को सोचना है कि आप क्या बनना चाहते है। वर्तमान में जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का शासन रहा। महावीर ने त्याग तपस्या, से आत्मा तत्व को पाया और केवलज्ञान प्राप्त कर योगगामी हुए। भगवान राम ने अपने आचरण से युगों-युगों के लिये मानवजाति हेतु मर्यादा स्थापित की। उन्होेंने कहा कि आप दोनों से त्याग, तपस्या एवं मर्यादा के रह कर आदर्श व्यक्ति बन सकने की प्रेरणा ले सकते है।

मंच के अध्यक्ष राजेश शाह ने बताया कि गुरू मां ससंघ संस्कार यात्रा का असज शाम ध्यानोदय क्षेत्र से मंगलविहार हुआ। यात्रा रविवार को का प्रातः8 बजे हिरणमगरी से. 5 पंहुचेगी। जहाँ संयम उपरण पिच्छी परिवर्तन, वर्षायोग निष्ठापन आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

महामंत्री प्रकाश सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर कुण्डलगढ़ से आये विशेष कलाकारों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिये चन्द्रप्रभु युवा मंच, महिला मंच, मंदिर समिति, पाश्र्वनाथ क्रांति मंच, अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच सहित समाज के अनेक संगठनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags