जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे-कलक्टर

जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे-कलक्टर

उदयपुर जिले में आगामी शिक्षा सत्र 2018-19 के लिये शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम दो चरणो में संचालित किया जायेगा। जिला कलक्टर बिष्णुच

 
जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे-कलक्टर

उदयपुर जिले में आगामी शिक्षा सत्र 2018-19 के लिये शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम दो चरणो में संचालित किया जायेगा। जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कार्यक्रम का प्रथम चरण 26 अप्रेल से 9 मई तथा दूसरा चरण 19 जून से 3 जुलाई तक संचालित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं हो एवं शत प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाना है

इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय स्तर पर 0 से 18 वर्ष तक बालक-बालिकाओं का वार्ड/ग्राम अनुसार अभिलेख संधारित किया जायेगा। इस अभिलेख को वार्ड एज्यूकेशन रजिस्टर तथा विलेज एज्यूकेशन रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा।

ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य

वर्ष 2017-18 में ड्राप आउट बच्चो के चिन्हिकरण हेतु पंचायतवार करवाए गए हाउस हॉल्ड सर्वे में उदयपुर जिले से चिन्हित 5833 में से 771 को विद्यालय से जोड़ा गया था शेष 5062 बालकों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है। कार्यक्रम प्रथम चरण में हाउस होल्ड सर्वे (2018-19) के दौरान प्राप्त आंकड़ों को शाला दर्शन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा इन्हीं आंकड़ों के आधार पर बच्चों को द्वितीय चरण में विद्यालयों से शत प्रतिशत जोड़ा जाएगा।

उजियारी पंचायत सम्मान

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018- 2019 में पूर्ण नामांकन एवं ठहराव लक्ष्य सुनिश्चित करने वाली पंचायत जिनमें एक भी बच्चा ड्रॉप आउट नहीं है, को “उजियारी पंचायत“ के रूप में चिन्हित कर सम्मानित किया जायेगा।

शिक्षा संगम

शिक्षा संगम कार्यक्रम के तहत विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं राज्य सरकार की प्रोत्साहनकारी योजनाओं यथा ट्रांसपोर्ट वाउचर, लैपटॉप योजना, गार्गी पुरस्कार इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।

विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से करेंगे प्रेरित

नवीन प्रवेश हेतु पात्र बालक-बालिकाओ के अभिभावको को विद्यालय मे अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियो द्वारा हस्त निर्मित ’’विद्यालय नामांकन पत्र‘‘ भिजवाये जाकर विद्यालय मे नामांकन हेतु प्रेरित किया जायेगा। विद्यालय द्वारा अपने फिडिग क्षेत्र मे जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, नामांकन मार्च, चौपाल, मोहल्ला बैठक आदि मे आयोजन, लाउड स्पीकर एवं पेम्फलेट के माध्यम से ग्राम वासियो को विद्यालय मे नामांकन करवाये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

हाउस होल्ड सर्वे मे चिन्हित अनामांकित/ड्राप आउट बच्चो की ग्रामवार सूची पंचायत के प्रमुख स्थानो यथा पंचायत भवन, अटल सेवा केन्द्र कृषि सेवा केन्द्र, धार्मिक स्थल, चौपाल स्थानीय बस स्टेण्ड आदि पर चस्पा की जायेगी साथ ही इन सूचियो को ग्राम पंचायत की प्रतिमाह 5 व 20 तारीख को होने वाली मासिक बैठक मे पढकर सुनाया जायेगा।

मां सम्मेलन

क्षेत्र के आंगनवाडी केन्द्र पर ’’माँ सम्मेलन‘‘ का आयोजन किया जाकर आंगनवाडी मे नामांकित विद्यालय मे प्रवेश योग्य बच्चो की माताओ को बच्चो का विद्यालय मे नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मे सराहनीय कार्य करने वाले संस्था प्रधानो, शिक्षको, अभिभावको को प्रोत्साहन स्वरूप ग्राम पंचायत, उपखण्ड, जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal