दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं


दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं

पहले दो दिन किसी के परचा दाखिल ना करने का महत्वपूर्ण कारण दोनों बड़ी पार्टियों भाजपा/कांग्रेस की टिकट का फाइनल न होना माना जा रहा है। पार्टी का टिकट मुमकिन है कल तक फाइनल हो जाये।  
 
दूसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को नगर निगम उदयपुर व नगरपालिका कानोड़ के निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

उदयपुर, 02 नवंबर 2019 ।  नगर निकाय आमचुनाव 2019 के तहत जारी नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को नगर निगम उदयपुर व नगरपालिका कानोड़ के निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनन्दी ने दी।

कल नामांकन का पहले दिन भी किसी ने उम्मीदवारी का परचा नहीं भरा जबकि परचा दाखिल करने के आखिरी तारीख 5 नवंबर है। कल 3 नवम्बर को रविवार की छुट्टी होने से 4 और 5 नवम्बर को परचा दाखिल करने वालो की खासी भीड़ देखने को मिल सकती है। 

पहले दो दिन उदयपुर नगर निगम के 70 वार्डो में से किसी के परचा दाखिल ना करने का महत्वपूर्ण कारण दोनों बड़ी पार्टियों भाजपा/कांग्रेस की टिकट का फाइनल न होना माना जा रहा है। पार्टी का टिकट मुमकिन है कल तक फाइनल हो जाये।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal