शिक्षित एवं संस्कारित देश के विकास को कोई नहीं राक सकताःडाॅ. लुहाड़िया

शिक्षित एवं संस्कारित देश के विकास को कोई नहीं राक सकताःडाॅ. लुहाड़िया

जीएमसीएच हाॅस्पिटल के वरिष्ठ टीबी रोग विशेषज्ञ डाॅ.एस.के.लुहाड़िया ने कहा कि एक शिक्षक पूरे देश को निखरता है। जिस देश की युवा पीढ़ी शिक्षित एवं संस्कारित हो तो उस देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। वे लायन्स क्लब लेेकसिटी द्वारा देवाली स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अध्यापन के लिये शिक्षिकों को भी काफी मेहनत करनी होती है। एक घण्टे के लेक्चर के लिये उन्हें 20 घण्टे का अध्ययन करता होता है जब जा कर वे बच्चें को सही अध्यापन करा पाते है।

 

शिक्षित एवं संस्कारित देश के विकास को कोई नहीं राक सकताःडाॅ. लुहाड़िया

जीएमसीएच हाॅस्पिटल के वरिष्ठ टीबी रोग विशेषज्ञ डाॅ.एस.के.लुहाड़िया ने कहा कि एक शिक्षक पूरे देश को निखरता है। जिस देश की युवा पीढ़ी शिक्षित एवं संस्कारित हो तो उस देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। वे लायन्स क्लब लेेकसिटी द्वारा देवाली स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अध्यापन के लिये शिक्षिकों को भी काफी मेहनत करनी होती है। एक घण्टे के लेक्चर के लिये उन्हें 20 घण्टे का अध्ययन करता होता है जब जा कर वे बच्चें को सही अध्यापन करा पाते है।

क्लब की रिजन चेयरमेन विजिट पर आये समारोह के विशिष्ठ अतिथि एवं रिजन चेयरमेन लायन ओ.पी.मूथा ने कहा कि लायन्स क्लब लेकसिटी ने गुलाबबाग के बाद सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में एक साथ 800 पौधे लगाकर इसे आमजन के लिये एक नया आॅक्सीजन पाॅकेट बनाया है।

Click here to Download the UT App

ये शिक्षक हुए सम्मानित- डाॅ. एस.के.लुहाड़िया, ओ.पी.मूथा, क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी, सचिव के.वी.रमेश, प्रोग्राम कमेटी चेयरमेन लायन राजीव मेहता, लायन अशोक जैन, शिक्षक सम्मान कमेटी के चेयरमेन लायन जे.एस.पोखरना ने तीन प्रचार्यो महेन्द्र कुमार शर्मा, उर्मिला त्रिवेदी, डाॅ. पारोल माथुर सहित शिक्षक पुष्कर शर्मा, कमल नरूला, नवीन चौबीसा, डाॅ. विनस व्यास, मयूरी अग्रवाल, डाॅ.सुजानसिंह, समीक्षा नलवाया, डाॅ. स्वाति कानूकोलन, दिलीप आर्य को तिलक लगाकार, उपरना, माल्र्यापण, श्रीफल, शाॅल, स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मां शिशु को जन्म देती है लेकिन शिक्षक उसका पथ प्रदर्शक बनता है। वह विद्यार्थी के जीवन को एक दिशा देता है ताकि उसका जीवन संवर सकें।

सचिव के.वी.रमेश ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से शहर के सभी लायन्स क्लब मिलकर सेवा सप्ताह का आयोजन करेंगे। जिसमें क्लब की ओर से विभिन्न प्रकार के चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। निकट भविष्य में क्लब की ओर से इसी परिसर में मंद बुद्धि बच्चों के लिये चिकित्सा सुविधा केन्द्र खोला किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य लायन सी.पी.जैन ने किया। अंत में सचिव के.वी.रमेश ने आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal